रिविलगंज: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं 12 गोदना रविदास नगर बिनटोली गांव सोमबार की शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई. वही लाखों रुपये की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गयी. दो घरों में शादी को लेकर की गई तैयारियां भी पानी फिर गया. इस अगलगी कि घटना में 34 से अधिक परिवार के लोग प्रभावित हुए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगू बीन घर मे चारा काट रहे थे वही पत्नी खलिहान से आकर थक कर सोई थी. उसी दौरान अचानक बिजली के शार्ट सर्किट आग उनके झोपड़ीनुमा घर पर गिरी आग बेकाबू हो गई. उन्होंने ने अपने पत्नी व बच्चे को लेकर घर बाहर निकला व शोर मचाया. शोर सुनते ही लोग दौड़कर पहुचे. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास करने के साथ ही पुलिस प्रशासन की इसकी सूचना दी.
सूचना के बाद लगभग एक घण्टे बाद फायर बिग्रेड के गाड़ी पहुचीं तबतक चारो तरफ आग की फैल गई थी.
आग से प्रभावित लोगों में इंदल बीन, रघुनाथ बीन, मुन्ना बीन, बीरेंद्र बीन, घमंडी बीन, महेश बीन, अंजू कुँवर, लालबाबू बिन, सीता आदि शामिल है.