Chhapra: रंगों के त्यौहार होली को अपने परिवार के साथ मानाने के लिए परदेशी घर पहुँच रहे है. ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने भी चलाई है. छपरा जंक्शन पर विगत दिनों से काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ में सफ़र करने के बाद भी घर पहुँचने पर परदेशियों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखि जा सकती है.
दिल्ली से अपने घर छपरा पहुंचे विशाल कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि सफ़र में मुश्किल तो हुई लेकिन घर पहुँचने पर ज्यादा खुश हूँ. परिवार के साथ होली मानाने में कुछ और ही मज़ा है. उन्होंने त्योहारों के समय सफ़र करने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेन में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों को अपने परिवार के सदस्य जैसा समझे. जिनका टिकट कन्फर्म नही हुआ है उन्हें भी बैठने दें. देख कर दुःख होता है कि जगह रहते हुए लोग रिजर्वेशन का बहाना करते है और बैठने की जगह नही देते.
हालाँकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है और स्पेशल ट्रेनों का हाल इनसे जुदा नही है.