Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में प्रत्येक रविवार को ₹5 में भोजन कराया जाता है। आज इस कार्यक्रम में कृष्णा & कृष्णा के चेयरमैन स्वेतांक राय ‘पप्पू’ शामिल हुए और अपने हाँथों से लगभग 160 जरूरतमंदों को भोजन कराया। श्री राय ने कहा कि गरीबों, भूखों एवं असहाय को भोजन कराना सही में मानव धर्म है। लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डॉ ए के श्रीवास्तव ने श्री स्वेतांक राय को फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
भूखे को भोजन कराना ही मानव सेवा है: लायन स्वेतांक राय
2022-01-16





