भूखे को भोजन कराना ही मानव सेवा है: लायन स्वेतांक राय

भूखे को भोजन कराना ही मानव सेवा है: लायन स्वेतांक राय

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में प्रत्येक रविवार को ₹5 में भोजन कराया जाता है। आज इस कार्यक्रम में कृष्णा & कृष्णा के चेयरमैन स्वेतांक राय ‘पप्पू’ शामिल हुए और अपने हाँथों से लगभग 160 जरूरतमंदों को भोजन कराया। श्री राय ने कहा कि गरीबों, भूखों एवं असहाय को भोजन कराना सही में मानव धर्म है। लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डॉ ए के श्रीवास्तव ने श्री स्वेतांक राय को फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 322E के जी एम टी कोऑर्डिनेटर एस. जेड. ए. रिज़वी डॉ के. पी. श्रीवास्तव, मनोज संकल्प, अजय कुमार सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, जय गणेश पाण्डेय सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग 160 लोगों को भोजन कराया गया। आज के इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था स्वेतांक राय ‘पप्पू’ जी के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष लायन विक्की आनन्द ने दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें