03 अपराधकर्मियों को गिरफतार कर घटना में लूटी गयी टैब , 02 मोबाईल एवं नगद राशि 34,200 / – रूपया किया गया बरामद
Chhapra: दिनांक- 09.08.2021 को करीब 10:00 बजे विशाल कुमार यादव पिता- राजेन्द्र राय सा०- गौरौली थाना- बैकुण्ढपुर जिला- गोपालगंज , भारत फाईनांस इन्कलूजन लिमिटेड शाखा एकमा मुबारकपुर ताजपुर रोड से ताजपुर जा रहे थे। ताजपुर जाने के क्रम में करीब – 13.30 बजे मुबारकपुर चेफुल के पास 03 अपराधकर्मी द्वारा मोटरसाईकिल का पीछा कर चाकू का भय दिखाकर उनके पास से 83,4,79 / – रू० , सेमसंग का टैब , बायोमैट्रिक मशीन एवं 02 मोबाईल छिन कर भागने लगे। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा श्री संतोष कुमार , भा०पु०से० , पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन पर क्षेत्र में सघन छापामारी / चेकिंग के दौरान मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 1. कुन्दन साह पिता- मुन्ना साह 2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर 3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सभी सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी को गिरफतार कर लूट का 34,200/ -रूपया , सेमसंग का टैब , 02 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इस घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं०- 273/21 दिनांक 09.08.21 धारा- 392 भा०द०वि० दर्ज कर विधि सम्मत् अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफतार तीनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम
1. कुन्दन कुमार पिता- मुन्ना साह सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. सैमसंग का टैब – 01
2. मोबाईल -02
3. नगद राशि : -34200 / -रू०
4. मोटरसाईकिल : – 01 ( लूट की घटना में प्रयुक्त )