Chhapra: छपरा शहर के पश्चमी भाग पी एन सिंह इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS पॉवर सब स्टेशन से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 27.10.2021 को रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक भरत मिलाप चौक पर अवस्थित दोनो ट्रांसफार्मर को बंद किया जायेगा. इससे भरत मिलाप चौक से मेन रोड होते हुए VMART तक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहरवासियो को बेहतर गुणवता पूर्ण बिजली मिलेगी.





