Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर लगने वाले जाम से आम लोग परेशान है. शहर में इंटर की परीक्षा के दौरान स्थिति और भयावह हो गयी थी. जिससे लोग घंटों जाम में फंसे नजर आए. अब मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है. जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारी करने का दावा कर रही है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की बड़ी वजह ओवरब्रिज के उत्तर साइड में बने लेन पर आवागमन ना होना है. जिस कारण बाए जाने वाले वाहनों को दाहिने वाली लेन में जाना पड़ता है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जो घंटों तक बनी रहती है. फिर इस जाम का असर नगर निगम और सांढा बस स्टैंड तक हो जाता है. ओवरब्रिज के निर्माण से अबतक उत्तरी लेन आवागमन के लिए इस्तेमाल में नही आने से जाम की समस्या तो उत्पन्न हो ही रही है, आगे की ओर मछलीहट्टा भी सड़क पर ही लगा जाता है.
इस इलाके में बड़ी क्षमता वाले तीन परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर, गंगा सिंह कॉलेज और लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय हैं. जहां लगभग 2 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिससे आवागमन की समस्या जाम का रूप ले सकती है.
एसपी संतोष कुमार ने शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें सुचारू करने का निर्देश दिया है. साथ ही सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों से भी सड़क को बाधित ना करने की अपील की है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे ताकि परीक्षा में कोई बाधा ना हो.