डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने का दिया निर्देश

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने का दिया निर्देश

Chhapra/ Gopalganj: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व् संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के छपरा- छपराकचहरी -थावे- कप्तानगंज -सीवान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग एवं छपरा, छपरा कचहरी, थावे समेत इस खण्ड में पड़ने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अधिकारीयों के साथ सबसे पहले छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर पैनल, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतिक्षालय, रिटायरिंग रूम, बुकिंग काउंटर, स्वचालित सीढ़ियाँ, लिफ्ट, पैदल उपरिगामी पुल, वाटर बूथ, डीजल लॉबी, स्वास्थ्य केंद्र एवं गार्ड/लोकोपयलट विश्रामालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा कचहरी पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं यथा यात्री प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग विन्डो, पैदल उपरिगामी पुल एवं स्टेशन के कार्यलयों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिया.

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय विन्डो ट्रेलिंग के साथ-साथ तेनुवा-डुमरिया, खैरा, पटेहरी, मढ़ौरा, श्यामकौड़िया, मशरख, राजापट्टी, दिघवा दिघौली, सिधौलिया, रतन सराय, मांझागढ़, गोपालगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए थावे जं स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने थावे स्टेशन के यात्री प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग विन्डो, पैदल उपरिगामी पुल एवं पार्सल कार्यलय का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, स्टेशन की अप्रोच रोड के चौड़ीकरण, पर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं यात्री सुविधाओ में वृद्धि करने का निर्देश दिया.

मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने स्पेशल यान के माध्यम से छपरा जं से थावे जं तक रियर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाई , बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स, क्रासओवर लाइन, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना चेतावनी बोर्ड, स्टेशन सेक्शन, ब्लाक सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन का क्लियरेंस, क्रासओवर, पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने रियर विन्डो निरीक्षण कर छपरा –थावे के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत् पोल, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड, हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग आदि का निरीक्षण कर संरक्षा के साथ-साथ रेल संचलन को तीव्रगामी करने का मार्ग प्रशस्त किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें