छपरा की दुर्दशा से परेशान होकर चुनावी मैदान में उतरी हूँ: डॉ विजया रानी

छपरा की दुर्दशा से परेशान होकर चुनावी मैदान में उतरी हूँ: डॉ विजया रानी

Chhapra: छपरा की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ और छपरा विधानसभा   से  निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन परिसर स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और खील पुष्पों की वर्षा के बीच किया.

इस अवसर पर डॉ. विजया ने कहा कि वो छपरा की बेटी हैं और करीब चार दशकों से अपने पति डॉ. राजीब कुमार सिंह के साथ लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही हैं और तीस वर्षों से छपरा की दुर्दशा से परेशान हो कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नारी के सम्मान और सवाभिमान की रक्षा, छपरा को सुंदर, स्वच्छ और आरोगयपूर्ण बनाने की दिशा में हर संभव कारगर प्रयास करेंगी.

डॉ. विजया ने कहा कि वो राजनीतिज्ञ नहीं चिकित्सक हैं रोगों से लड़ना ही उनकी नीति और नियति है, जिस तरह से चिकित्सा के दौरान कभी हल्की गोली देने से लेकर गंभीर शल्य क्रिया तक करनी पड़ती है ठीक उसी तरह मौका मिलने पर छपरा को सालों से जकड़े रोगों से निज़ात दिलाएंगी.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें