Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत कमला राय महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष, डॉ. श्याम शरण को हिन्दी दिवस विद्वत सम्मान समारोह – 2025 के अवसर पर प्रायाणिक संस्था द्वारा प्राचार्य मनोरंजन सिन्हा शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया ।
सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र दिया गया । यह सम्मान उन्हें रामकृष्ण मिशन आश्रम, स्वामी विवेकानंद सभागार, छपरा में प्रो.( डॉ.) कामेश्वर सिंह के कर कमलों द्वारा दिया गया ।
इस सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रो.(डॉ.) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, मुख्य अतिथिगण प्रो.( डॉ.) मृदुल शरण, प्रो.( डॉ.) पंकज कुमार, प्रो.( डॉ.) नित्यानंद श्रीवास्तव, प्राणायिक संस्था के सचिव ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा आदि थें ।
मालूम हो कि डॉ.श्याम शरण को हाल ही में उनके शिक्षा और मानवीय सेवा में उत्कृष्ट प्रेरणादायक कार्यों के लिए “ अंतरराष्ट्रीय गौतम बुद्ध शिक्षा सम्मान 2025 “ , “ अंतरराष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान 2025 “ एवं “ बिहार गौरव सम्मान 2025 “ से सम्मानित किया गया। 
 
इसके पूर्व डॉ. शरण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरु सम्मान 2024 , हिंदी साहित्य सम्मेलन ,पटना द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए 2023 में “ हिंदी रत्न “ सम्मान, 2020 में आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति सम्मान, डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिए राज भाषा गौरव सम्मान-2016, 2016 में ही सारण गौरव सम्मान तथा 2015 में वन्दे मातरम् सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हैं।
इस सम्मान से डॉ.शरण ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान – सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है ।
इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति, प्रो.(डॉ.) परमेन्द्र कुमार बाजपेई, प्रो.(डॉ.) नारायण दास, कुलसचिव, जेपीयू , छपरा, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य, प्रो.(डॉ.) एच.के. पांडेय, महेंद्र महिला महाविद्यालय, गोपालगंज के प्राचार्या प्रो.(डॉ.) रुखसाना खातून एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा मीडिया बंधुगण शामिल हैं ।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				