डॉ अशोक कुमार बनाये गए राजेंद्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य

डॉ अशोक कुमार बनाये गए राजेंद्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित राजेन्द्र महाविद्यालय का नया प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार को बनाया गया है. श्री कुमार महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष और वरीय प्राध्यापक है. 

पदभार ग्रहण करने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास है. इसके गरिमा को अक्षुण्ण रखने, शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

उन्होंने बताया कि 1996 में उन्होंने महाविद्यालय में अपनी सेवा दी थी. इसके बाद 2018 में विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में तबादला हुआ. जहां से पुनः उन्होंने राजेन्द्र महाविद्यालय में अपनी सेवा दी. अब विश्वविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है.  

गौरतलब है कि विगत दिनों राजेन्द्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से डांस के वीडियो वायरल हुए थे. जिसके बाद कुलाधिपति ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए थे. जिसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए महाविद्यालय के तत्कालीन  प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह को उनके पद से हटा दिया है.  

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज में डांस वीडियो मामले में राजभवन सख्त, जांच के आदेश

इसे भी पढ़ें: वीडियो वायरल मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय टीम का किया गठन

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें