छपरा: राजकीय मध्य विद्यालय भगवान बाजार एवं राजकीय मध्य विद्यालय रामलीला मठिया का शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया. साथ ही साथ अनुपस्थित पाये जाने वाले सभी संबंधित शिक्षको पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को निर्देश दिया कि वे मध्याह्न भोजन की नियमित जांच करें.
वही नई बाजार वार्ड नं0 18 के गांधी मस्जिद आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 146 का भी निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र में 14 बच्चे उपस्थित पाये गये. आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका द्वारा बताया गया कि सुबह हुए बारिस के कारण बच्चो की उपस्थित कम है. निरीक्षण पंजी के अवलोकन मे पाया गया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा केन्द्र की जांच निरंतर की जा रही है. जिलाधिकारी ने केन्द्र मंे उपस्थित होने वाले सभी बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चो के टीकाकरण में प्रगति लायी जाय, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें.