सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, पदाधिकारियो को दिया लक्ष्य

सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, पदाधिकारियो को दिया लक्ष्य

Chhapra: जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि हासिल करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो प्राथमिकता निर्धारित की है वही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसमें इस जिला को मैं उपरी पैदान पर देखना चाहता हूँ. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने सात निश्चय से संबंधित योजना में पक्की गली-नालियां की समीक्षा की ओर अभीतक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए हर हाल में पचास प्रतिशत लक्षित वार्डो में इस योजना को क्रियान्वित करने का पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया. उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में लक्षित कुल 2310 वार्डो में यह कार्य प्रारंभ नही हुआ तो कार्रवाई होना निश्चित है. उन्होंने प्रत्येक वार्ड हेतु चयनित योजना के लिए शीघ्र राशि हस्तांतरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कितने वार्डो में खता खुला, कितने में कार्य प्रारंभ हुआ और कहाँ कार्य पूर्ण हुआ, प्रतिदिन एस.एम.एस के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराये. इस हेतु एक प्रपत्र दिया गया. संबंधित पदाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि चीजें धरातल पर दिखनी चाहिए. कल से मै स्वयं प्रखंडों का दौरा करुँगा और पंचायत सचिव स्तर तक के कार्यो की समीक्षा करुँगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि प्रत्येक वार्ड में स्कीमवार राशि का हस्तांतरण कैम्प लगाकर करें. पंचायत समिति की बैठक करें. जो पंचायत सचिव सहयोग नही कर रहे हंै उनकी सूचना दे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव के खाते की जाँच कर लें और यह देखें की कोई राषि कैष नहीं निकले, अगर ऐसा होता है शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करायें.

जिलाधिकारी ने हर घर शौचालय निर्माण के कार्यो के समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आने वाले मंगलवार तक शौचालय निर्माण हेतु 20 हजार गढ्डे निश्चित रुप से खोदवाये जाए और अगले 15 दिनो में वहाँ शौचालय निर्माण पूर्ण कराया जाए. उन्होंने इस हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड में कार्यरत स्वच्छताग्रहियों से सहयोग लेने, पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों एवं प्रखंड मे पदास्थापित पदाधिकारियों के माध्यम से गाँव के लोगों को जागरुक करने हेतु कार्य करने का परामर्ष दिया, साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देष दिया कि सप्ताह मे तीन दिन प्रातःकाल एवं सायंकाल वे स्वयं गावों में जाकर लोगों को जागरुक करें एवं इससे संबंधित फोटो वाॅट्सएैप पर भेजें. उन्होंने कहा कि कार्य कठीन जरुर है परन्तु लोगों को जागरुक कर माइक्रों प्लान बनाकर सफलता अर्जित किया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इसमे पाँच लाख तक की बीमा कवरेज मिलनी है. इस योजना के सफल संचालन हेतु सभी आवष्यक कदम उठाने का निदेष दिया गया. आर.टी.पी.एस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देष दिया. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि सो मोटो सुनवाई करें एवं जो भी दोषी है उसे दण्डित करें.

आपदा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को चैबीस घंटे के अंदर राहत उपलब्ध करायें अगर दुर्घटना के कारण या डूबने के कारण किसी की मृत्यु होती है तो भी चैबीस घंटे के अंदर अनुग्रह अनुदान दे दें. उन्होंने बाढ़ के दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रकार के तटबंधों के निरीक्षण प्रतिवेदन की माँग की एवं नाव परिचालन के संबंध मे निबंधन, एकरारनामा के विषय में आवष्यक निर्देष दिया जिसमें कैम्प लगाकर नावों के निबंधन करने, नाविक अथवा नाव के मालिकों का मोबाईल संख्या रखने की बात कही. बाढ़ के समय आश्रय अथवा शरण स्थल से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने तथा बाढ़ पीड़ित परिवार का डाटाबेस तैयार करने का निर्देष दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, जिले के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें