दिनेश लाल यादव “निरहुआ” ने ‘हमार नाम बा कन्हैया’ फिल्म का छपरा में किया प्रमोशन

दिनेश लाल यादव “निरहुआ” ने ‘हमार नाम बा कन्हैया’ फिल्म का छपरा में किया प्रमोशन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के सिलसिले में छपरा पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म की खासियतों पर बात की और साथ ही मौजूदा हिंदी–मराठी भाषा विवाद को “गंदी राजनीति” करार दिया।

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की जरूरत: निरहुआ

फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा, “लोगों की ओर से लगातार यह मांग आ रही थी कि भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और बदलाव देखने को मिले। हमने इस पर विचार किया और महसूस किया कि वाकई बदलाव जरूरी है। जब पूरी दुनिया और सिनेमा बदल रहा है, तो भोजपुरी सिनेमा को भी समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी सोच के तहत हम ये फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ लेकर आए हैं।”

फिल्म की कहानी – सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर

फिल्म की कहानी एक बैंक डकैती की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें निरहुआ ‘कन्हैया’ नामक एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी तब मोड़ लेती है जब बैंक डकैती के दौरान लुटेरे कन्हैया को अगवा कर लेते हैं और बाद में वह पुलिस को बेहोशी की हालत में मिलता है। पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी समझकर गिरफ्तार कर लेती है और उस पर थर्ड डिग्री की पूछताछ शुरू हो जाती है। आगे चलकर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देगा। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और रोमांच है।

फिल्म की प्रमुख टीम

निर्देशक: विशाल वर्मा

निर्माता: मुकेश गिरी रिंकू

कहानी और पटकथा: राहुल रंजन और सुशांत मिश्रा

संवाद: शशि रंजन द्विवेदी

संगीत: संजय मिश्रा और पवन मुरादपुरी

गीत: डॉ. सागर

फिल्म में निरहुआ के अलावा अयाज खान, संजय पांडे, समर कत्यान, अमृता पाल, पल्लवी कोली और मुकेश्वर ओझा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

हिन्दी, मराठी भाषा विवाद पर निराहुआ का कड़ा बयान

भाषा विवाद को लेकर निरहुआ ने तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जिन लोगों के पास न सांसद हैं, न विधायक और न ही राज्यसभा की कोई सीट है, वे सिर्फ गंदी राजनीति कर रहे हैं। हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। मैं पूरे देश से अपील करता हूँ कि इस मानसिकता का विरोध होना चाहिए। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें