अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत से भड़के परिजनों ने किया हंगामा, तोड़फोड़

अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत से भड़के परिजनों ने किया हंगामा, तोड़फोड़

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित समय हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल के सामने छपरा – मशरक मुख्य सड़क को आगजनी कर के जाम कर दिया. इसके साथ ही अस्पताल के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और जाम को हटवाया.

मिली जानकारी के अनुसार रौजा निवासी कन्हैया मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार (15) को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने ईलाज शुरू किया. इसी दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और उनके साथ के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कर्मियों की पिटाई कर दी और सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद घंटों तक सड़क जाम रहा. बाद में डीएसपी मुनेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

इस पूरे घटनाक्रम पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार गौरव ने बताया कि बच्चे की तबियत पहले से खराब थी. अस्पताल लाए जाने के बाद उपचार शुरू हुआ. जांच की गई तो दिमागी टीबी की बीमारी आमने आई. जिसके बाद उसका उचित ईलाज किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि यह बीमारी काफी गंभीर और घातक होती है. अस्पताल की ओर से मरीज को बचाने की पूरी कोशिश हुई है पर उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि अस्पताल के 3 स्टॉफ को भी भीड़ ने पकड़ के पीटा है. जिनमे से एक को गंभीर चोटें लगीं हैं. घायल प्रशांत सिंह का ईलाज किया जा रहा है.

अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर से मुआवजा की राशि भी दी है. हालाकि इस मामले में समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नहीं है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें