जलालपुर: मणिपुर मे तैनात सी आर पी एफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय की अचानक हुई मृत्यु के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव रामपुर नूरनगर पहुंचने पर परिजनों मे कोहराम मच गया. मृतक राय बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने पत्नी उमरावती देवी सहित 6 पुत्री और 4 पुत्र छोड़ गए हैं.उनका एक पुत्र राजकुमार भारतीय सेना में भी कार्यरत हैं.देवनाथ राय असम मणिपुर में 138बटालियन में तैनात थे. ड्युटी के दौरान ही उनकी अचानक मौत हो गई.
