आरा: भोजपुर जिले में कोरोना काल मे भी अपराधियो के अपराध करने का सिलसिला जारी है। आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर रविवार को ईंट भट्ठा के मैनेजर को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद धरहरा इलाके में घण्टो अफरातफरी मची रही।
आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मंतोष कुमार(35 ) को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे पिपरहियां गांव निवासी बबनबीर यादव को स्थानीय लोगो ने ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया है। ईंट भट्ठा के मालिक रमेश कुमार सिंह के अनुसार मैनेजर अपने तीन साथियों के साथ ईंट भट्ठा पर सोया हुआ था कि रविवार की सुबह हथियारबन्द अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप इब्राहिमपुर निवासी सीताराम यादव के पुत्र वीर राम यादव पर लगाया है।परिजनों के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई में ईंट भट्ठा के मैनेजर की हत्या की गई है।परिजनों ने बताया कि दो साल पहले भी मंतोष कुमार पर गोली बारी की गई थी जिसमे वह बाल बाल बच गया था।
पुलिस के यहां मामला दर्ज कराया गया था किंतु पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा करा दिया था। अब हत्या के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची हुई है और सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।अपराधियो की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।