ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सारण के द्वारा कोविड जागरूकता सह मास्क वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सारण के द्वारा कोविड जागरूकता सह मास्क वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सारण जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय थाना चौक पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिले के वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के अभिभावक प्रो डॉ एचके वर्मा ने राहगीरों को मास्क देकर इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कायस्थ कांफ्रेंस की यह एक अच्छी पहल है. कोविड के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. वहीं नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए संस्था के सदस्यों को आशीर्वचन दिया.

वरीय पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव तथा ऑटोमोबाइल संचालक धनंजय श्रीवास्तव ने मौके पर उपस्थित रहकर संस्था के युवा सदस्यों की हौसलाफजाई की.

जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा व जिला सचिव सुरभित दत्त की अगुआई में सदस्यों ने थाना चौक, हथुआ मार्केट व समाहरणालय रोड में करीब एक हजार मास्क बांटे. वहीं लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जागरूक रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, सह-सचिव धंनजय कुमार गोलू, सह सचिव व आइटी सेल अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, आशीष रंजन, निकुंज कुमार, अभिषेक अरुण, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें