#कोरोनावायरस: विदेशों से छपरा लौटे हर व्यक्ति को रखा जा रहा 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में, अबतक 30 लोग लौटे  

#कोरोनावायरस: विदेशों से छपरा लौटे हर व्यक्ति को रखा जा रहा 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में, अबतक 30 लोग लौटे  

Chhapra: विदेश यात्रा करके छपरा लौट रहे प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए विदेश से सारण लौट रहे लोगों को घर में ही आइसोलेशन पर रखा जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने जानकारी दी  कि जितने भी लोग विदेशों से छपरा लौट रहे हैं. उन सबको उनके घर में ही कोरंटाइन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विदेश से लौटने वाले लोगों को बारे में पता करके उन्हें ट्रेस किया जा रहा है और घर में ही 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जा रहा है. 1 मार्च के बाद सब अबतक 30 लोग विदेश यात्रा करके छपरा लौटे हैं. जितने भी लोग विदेश से लौट रहे हैं उन सब की सूची स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है.

30 में से 14 लोगों ने पूरा किया समय

उन्होंने बताया कि इनमें से 14 लोगों ने 14 दिनों का समय पूरा कर लिया है. इनके अंदर किसी भी प्रकार का संदिग्ध लक्षण नजर नहीं आया है. वही 16 लोगों को अभी भी घर में ही आइसोलेट किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादातर लोग अमेरिका, इंडोनेशिया, इजरायल आदि देशों की यात्रा करके लौटे हैं. सरकार के निर्देश के अनुसार किसी भी देश में यात्रा करके लौटने वाले भारतीयों का 14 दिनों के लिए घर में ही आइसोलेट किया जाएगा, यदि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो तो उनका जांच व इलाज कराया जाएगा.


प्रत्येक व्यक्ति को किया जा रहा ट्रेस

वहीं सदर अस्पताल में WHO के डॉक्टर रंजितेश ने बताया कि जो लोग भी विदेश से सारण लौट रहे हैं उन सब को ट्रेस किया जा रहा है. इन लोगों को घर में ही बिल्कुल अलग रखा जा रहा है, इन्हें किसी से सम्पर्क में नहीं आना है, कोरोना वायरस का संक्रमण फैला इसके लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.

इटली से छपरा लौटे छात्र का टेस्ट आया निगेटिव

इटली से छपरा लौट के छात्र का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा इसकी जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का पुत्र हाल ही में इटली के रोम शहर से लौटा था, जिसके बाद उसे घर में ही आइसोलेटेड किया गया था. इसी दौरान 13 वें 13 दिन उसे खांसी और गले में दर्द हुआ जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, वहां से तुरंत डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया और कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल भेजा गया. इसके बाद मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.


नासिक से लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों को भेजा गया पटना

वही दूसरी तरफ नासिक से एक ही परिवार के 3 लोग अपने गांव लौटे हैं. तीनों लोगों को कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाय जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. इसके बाद तीनो के जांच सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी चीन के छपरा लौटी छात्रा में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जो कि नेगेटिव आया था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें