सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा 6 महीने में पूरा करे कार्य

सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा 6 महीने में पूरा करे कार्य

सीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा 6 महीने में पूरा करे कार्य

Chhapra: समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने छपरा में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने कहा कि अगले 6 महीने में इस अस्पताल का काम पूरा किया जाए जिससे कि लोगों को लाभ मिले.

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा के कार्यों का पूर्ण जायजा लिया.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ निर्माण प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को यहां हो रहे निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड और गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल आदि के निर्माण के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसका निर्माण जल्द पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ लड़के-लड़कियों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था करें.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के पास ही इंजीनियरिंग कॉलेज और जे०पी० यूनिवर्सिटी भी है. इन सभी की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसका भी ख्याल रखें.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसको देखने हम यहां आये हैं. जो हो रहा है वो ठीक है लेकिन आगे और किया जाना जरुरी है, उसको जानने के लिए हमलोग घूम रहे हैं. हमारी यात्रा का यही मकसद है. हमलोग सभी की बातों को सुन रहे हैं.लोगों की समस्याओं संबंध में जो रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर सरकार निर्णय भी लेगी.आगे के लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा उसे हमलोग जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि चाहे तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहे या फिर 44 डिग्री सेल्सियस, हम हमेशा घूमते रहे हैं. मीडियाकर्मियों से भी मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड में तो हम घूम ही रहे हैं जो काम किया जा रहा है, उसे आपलोग भी दिखाईये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठीक ढंग से हो. यहां पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराया जा रहा है ताकि छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का ट्रीटमेंट भी ठीक ढंग से हो सके.

इसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. जब यह बनकर तैयार हो जायेगा तो इसकी शुरुआत करने हमलोग फिर से यहां आयेंगे. आज इसे देखने के लिए हमलोग आये हैं। हमलोग चाहते हैं कि यह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल जल्द बन कर तैयार हो जाये. इसको लेकर प्रोफेसर एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति कर ली जाये ताकि यहां पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों को पढाई में सुविधा हो, साथ ही लोगों के इलाज में भी सहूलियत हो. हमलोग चाहते हैं कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है. रेलवे लाइन से भी अंडरपास के द्वारा इसे जोड़ दिया जायेगा ताकि यहां आने-जाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. यहां पर लड़के एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल का भी निर्माण कराया जा रहा है.

अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि इसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की योजना है लेकिन अभी जितने जिलों के लिए पहले तय किया गया है उसको पहले पूरा करना है. हमलोग चाहते हैं कि कम से कम एक-दो छोटे-छोटे जिलों को मिलाकर भी एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को ट्रीटमेंट में सुविधा हो. हमलोगों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान कर दिया है. अब लड़कियां काफी तादाद में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें