Chhapra: सदर अस्पताल में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए आपातकालीन विभाग के समक्ष हाथ मे झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतनमान बढ़ाने के लिए बार बार अल्टीमेटम देने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कारवाई नही की जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बगल के जिले में सफाईकर्मी का वेतन पाँच से छः हज़ार है. जबकि हमे मात्र तीन हज़ार मिलते है. वो भी एक से दो महीनों पर.
प्रदर्शन करने वालों में सोनू कुमार, मनोज राम, उर्मिला देवी, रीना देवी, ममता देवी, आदि शामिल थे.