Chhapra: छपरा सदर डीसीएलआर के पुत्र को सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 99 फीसदी अंक आया है।
पुष्पेष कुमार व अनुराधा कुमारी के होनहार पुत्र को संस्कृत, मैथ व साइंस विषय में 100 में 100 अंक मिला है। इंग्लिश एंड लिटरेचर में 99 फीसदी अंक,सोशल साइंस में 96 फीसदी अंक श्रेयश स्पर्श ने पाया है।
डीएवी पब्लिक स्कूल पटना के छात्र श्रेयश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों व परिजनों के साथ -साथ दोस्तों को भी दिया है। वह आईआईटी के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाना चाहता है।
वही, अपने लाड़ले की सफलता पर सदर डीसीएलआर व उनकी पत्नी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आगे भी श्रेयश अपनी सफलता का क्रम जारी रखेगा।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				