एक कॉल पर होगी अब आपके घर के आसपास सफाई

एक कॉल पर होगी अब आपके घर के आसपास सफाई

छपरा: त्योहारों को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कराने हेतु छपरा नगर निगम में एक और नया कदम उठाया है. अब आपके एक फोन कॉल पर आपके आसपास पसरी गंदगी को नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा साफ कराया जायेगा. इसके तहत अगर किसी भी व्यक्ति को मोहल्ले में या फिर आसपास गंदगी नजर आती है. तो वह अपने संबंधित वार्ड पार्षद को फोन करके सफाई के लिए शिकायत करा सकता है. इसके बाद वार्ड पार्षद सफाई कर्मियों को बुलाकर उस स्थान को गंदगी से मुक्त करायेंगे.

इस सम्बंध ने नगर निगम में सभी 45 वार्ड पार्षदों के फोन नंबर उपलब्ध हैं. त्योहारों में नगर निगम के इस प्रयास से लोगों को गंदगी से समस्या से निजात मिलेगा. इसके तहत नगर निगम द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश भी दिए गए हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फैली गंदगी से लोग भी परेशान रहते हैं. लेकिन कई बार लोगों को जानकारी के अभाव में साफ सफाई कराने में मुश्किल होती है. नगर निगम ने सभी वार्ड पार्षदों को मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत लोग निगम से वार्ड पार्षदों के नंबर भी ले सकते हैं. अगर वार्ड पार्षद शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है. तो उसकी शिकायत नगर निगम में मेयर या संबंधित अधिकारी से कर सकते हैं. छपरा को गंदगी मुक्त कराने के लिए नगर निगम का प्रयास कारगर साबित होता दिख रहा है.

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. इसके अलावा दीपावली छठ में शहर में साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं. जिसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर लगातार साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने हाल ही में बोर्ड की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए थे. उसमें त्योहारों को शहर में कचरे उठाव से लेकर सफाई को लेकर वार्ड पार्षदों को भी निर्देश दिए गए थे. उसके तहत मोहल्लों की सफाई वार्ड पार्षदों की जिम्मे दी गयी है. साथ ही मुख्य सड़कों की सफाई एनजीओ की जिम्मेदारी है.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि त्योहार में बाहर से लोग आते हैं.शहर में सफाई को हमारी प्राथमिकता हमेशा से रहेगी. कहीं भी गन्दगी दिखे तो लोग वार्ड पार्षद से शिकायत करें. लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा और गन्दगी फैलाने से बचना होगा.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें