छपरा-लालकुआं वाया मसऱख, थावे ग्रीष्मकालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी का परिचालन 20 अप्रैल से, यहां देखें समय सारणी…
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05119 छपरा-लालकुआं वाया मसऱख, थावे ग्रीष्मकालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी 20 अप्रैल, 2024 को छपरा से निम्नवत किया जायेगा।
05119 छपरा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल, 2024 को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 10.42 बजे, मसरख से 11.02 बजे, दिघवा दुबौली से 11.27 बजे, रतन सराय से 11.47 बजे, थावे से 12.25 बजे, तमकुही रोड से 13.27 बजे, पडरौना से 14.05 बजे, कप्तानगंज से 15.03 बजे, गोरखपुर से 16.10 बजे, बस्ती से 17.13 बजे, गोण्डा से 18.37 बजे, बुढ़वल से 19.28 बजे, बाराबंकी से 20.12 बजे, लखनऊ से 21.10 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.33 बजे, बरेली सिटी से 01.55 बजे, इज्जतनगर से 02.15 बजे, भोजीपुरा से 02.42 बजे, बहेड़ी से 03.17 बजे, किच्छा से 03.52 बजे, तथा पंतनगर से 04.32 बजे छूटकर लालकुआं 05.10 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।