छपरा जंक्शन पर नाकेबंदी करके चलाया गया टिकट जांच अभियान, 295 यात्री बेटिकट पकड़ाये

छपरा जंक्शन पर नाकेबंदी करके चलाया गया टिकट जांच अभियान, 295 यात्री बेटिकट पकड़ाये

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार को नाकाबंदी करके टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 295 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. जिसमे 250 लोगो को ऑन स्पॉट जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.जबकि 45 यात्रियों को रेल न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद पेशकार राजेश्वर तिवारी ने रेल राजस्व के रूप में 1 लाख 20 हज़ार रुपया वसूल किया गया.

आपको बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में छपरा जं पर बिना टिकट यात्रियों व अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अवलोकन में “बस रेड” किया गया. इस मौके पर चीफ टी टी आई पी एन सिंह द्वारा टीम बनाकर प्लेटफार्म से लेकर विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग की गई. इस दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेनों में नाकाबंदी कर टिकट जाँच किया गया. ताकि बिना टिकट या,अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा रूप से स्टेशन पर घूम रहे कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस अभियान में टी टी मनोज कुमार यादव, बीके श्रीवास्तव, शिवशंकर, सुमित श्रीवास्तव रिटायर सीटीआई आर एन साह, तथा आरपीएफ के एसआई प्रमोद कुमार सिंह,जनार्दन गौड़, बीके यादव, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें