Chhapra: छपरा जंक्शन पर RMS स्पीड पोस्ट विंडो पर लोगों ने काफी हंगामा किया. एक-दो दिनों से स्पीड पोस्ट काउंटर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.इस दौरान काउंटर धीमा चलने के कारण लोग भड़क गए और काफी हंगामा किया. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने हस्तक्षेप किया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों ने आरोप लगाया कि वो लाइन में खड़े होकर स्पीड पोस्ट करने पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां कार्यरत कर्मियों द्वारा काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है. जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ जा रही है.






आपको बता दें कि छपरा डाकघर का भी यही हाल है. यहां भी स्पीड पोस्ट करने वालों की काफी ज्यादा भीड़ लगी रह रही है. लोग परेशान हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है .

आपको बता दें कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की बहाली प्रक्रिया चल रही है. जिस कारण स्पीड पोस्ट काउंटरों पर लोगों की भीड़ गई. वहीं रक्षाबंधन त्यौहार भी नजदीक होने से लोग दूरदराज राखी भेज रहे हैं. इस वजह से काउंटर पर तेजी से काम नहीं हो पा रहा.
यह भी देखे

मूसलाधार बारिश के 24 घंटे बीतने के बाद भी शहर के कई इलाके जलमग्न, आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

सारण जिला में भारी बारिश से जगह जगह जलभराव, प्रशासन सतर्क

मूसलाधार बारिश: सारण जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने का जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

छपरा और आसपास रात से तेज मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश
0Shares