छपरा-बलिया रेलखण्ड पर विधुतीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त मंगलवार को करेंगे संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

छपरा-बलिया रेलखण्ड पर विधुतीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त मंगलवार को करेंगे संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखण्ड पर विधुतीकरण कार्य का मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमंडल अरविन्द कुमार जैन द्वारा स्पेशल यान से संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जायेगा.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) वी.के.श्रीवास्तव, निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी एवं वाराणसी मंडल के  विभिन्न शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा बलिया–छपरा जं स्टेशनों के मध्य पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत् पोल, पावर सब स्टेशन, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत सिगनल, REसाईटिंग बोर्ड, अंडरपास, इंटरलॉकिंग गेयर, रिले रूम, कंट्रोल पैनल एवं समपारों आदि का निरीक्षण किया जायेगा. इसके पश्चात इस रेल खण्ड पर पूरी रफ्तार से विशेष यान दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी करेंगे.

रेल प्रशासन ने इस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव निर्मित रेल पथ पर आम लोगों को न जाने और ना ही अपने बच्चों एवं पालतू पशुओं को रेल पथ पर जाने देने के निर्देश जारी किये है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें