Patna: बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर 3 नये नगर निकायों के गठन को मंजूरी मिली है.
वही सात नगर निकायों का उत्क्रमण और दो नगर निकायों के विस्तार सहित सात नगर निकायों के नाम में संशोधन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है.
सारण में छपरा नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होगा. नए परिसीमन के तहत छपरा के आसपास के इलाके भी नगर निगम क्षेत्र में शामिल होंगे. जिसके साथ ही वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी. नगर निगम छपरा में फिलहाल 45 वार्ड हैं.
https://fb.watch/ab1U94KXPB/