व्यवहार में परिवर्तन से लायी जा सकती है स्वच्छता: जिलाधिकारी

व्यवहार में परिवर्तन से लायी जा सकती है स्वच्छता: जिलाधिकारी

Chhapra: लोहिया स्वच्छ अभियान अंतर्गत सारण जिले को शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त किये जाने के प्रयास के मद्देनजर मिशन 50 हज़ारपरिवारों हेतू गड्ढा खोदो अभियान के तहत पिछले दो दिनों से जिले में युद्ध स्तर पर तैयारी की गयी, जिसके तहत पूरे जिले के विभिन्न प्रखण्डों में कुल 50000 शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु 1 लाख गड्ढों की खुदाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके तहत आज दिनांक 7 सितंबर तक जिले में कुल 28 हजार शौचालय के निर्माण हेतु 56 हजार गड्ढों की खुदाई की जा चुकी है. इसमें परसा, मकेर, मशरख आदि प्रखण्डों की उपलब्धि काफी सराहनीय रही है जो निर्धारित लक्ष्य के काफी करीब रहे, वहीं दूसरी ओर रिविलगंज, मांझी, छपरा आदि प्रखण्ड 50 प्रतिशत लक्ष्य से कम रहें हैं जिनके प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक एवं कर्मियों को अभियान जारी रखते हुए अगले तीन दिनों के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया है.

खुले में शौच से मुक्ती से संबंधित अभियान मुख्यतः व्यवहार परिवर्तन से संबंधित है. इसके तहत सभी प्रखण्डों में जिन-जिन स्थानों पर शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है वहाँ लगातार गतिविधि के तहत रात्रि चौपाल, घर-घर दस्तक, प्रभात फेरी का कार्य प्रखण्ड स्तरीय दल द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा है. उन जीविका की दीदीयों जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनकों जोड़कर तथा प्रोत्साहित कर शौचालय निर्माण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है और शौचालय निर्माण के उपरांत दिये जाने वाले कुल 12 हज़ार की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी तेजी लाने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों को दिया गया है एवं जिलाधिकारी द्वारा लगातार इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

सभी नये शौचालय विहिन परिवार जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उनकों शौचालय निर्माण के साथ हीं दिये जाने वाले 12 हजार की प्रोत्साहन राशि को उनके खाते में अविलम्ब हस्तानान्तरित कराया जा रहा है तथा इसकी लगातार निगरानी जिला स्तर से की जा रही है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें