छपरा के 48 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा, 20 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल

छपरा के 48 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा, 20 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल


Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को छपरा के 48 परीक्षा केन्द्रों पर दिन के 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक एकल पाली में सम्पन्न करायी जाएगी. जिसमें कुल 20090 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक दण्डाधिकारियों, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि कि परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराना है. इसके लिए जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्हें निदेश दिया गया है कि वे संबंधित केन्द्रों पर भ्रतणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करेंगे.

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा के दिन 10 बजे पूर्वाह्न में अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुॅचकर परीक्षा के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. केन्द्र के अंदर प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थी की जाँच की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की जाँच के लिए घेरा वाला स्थान बनाने का निदेश दिया गया. कोई परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्टो्रनिक डिभाईस या अन्य आपत्तिजनक समान लेकर केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे, यहाँ तक कि वीक्षक, पुलिस बल, एवं पदाधिकारी भी अपने पास केन्द्र के अंदर मोबाईल नहीं रखेंगे. केन्द्राधीक्षक के पास साधारण मोबाइल सेट रहेगा जो स्मार्ट फोन नहीं हो.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेष दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे. परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं कराना है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु डॉ गगन, अपर समाहर्ता (मो-9473191268) को सहायक संयोजक बनाया गया है.

सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी. इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर, छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-016152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 10 बजे पूर्वाह्न से आरम्भ होकर 5 बजे अपराह्न तक खुला एवं कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मोबाईल नं0-9934920074 रहेंगी. जिस पर कोई सूचना दी जा सकती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें