Chhapra: बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर मीट 12 फ़रवरी 2021 को होटल विजया तेज क्लार्क्स इन P & M मॉल पटना में आयोजित किया गया. जिसमें बिहार से 25 संस्था जो कोरोना काल में रक्त सचंय का कार्य किया था. उन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर सम्मनित किया गया.
बताते चले की लायन्स क्लब 322E के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था. छपरा से लायन्स क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष लायन अमरनाथ, लियो क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा सम्मानित किया गया.
इस मौके पर पीडीजी लायन डा. एसके पाण्डेय, लियो चेयरपर्सन लायंस डॉ. एन के देवेदी, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव एवं क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी. इस मौके पर बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के वरीय अधिकारी, डॉ एन के गुप्ता, डॉ अभय प्रसाद, मनोज कुमार (IAS), डॉ प्रमोद साह, रजनीश बक्षी, पंकज बघेल, आलोक कुमार, लायन्स क्लब 332E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी, लायन अंशु अवस्थी, लायन नम्रता सिंह, लायन अरविंद पाठक समित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.