Chhapra: नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में रौजा में निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया.

कम्बल वितरण करते हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 251 कम्बल का वितरण रौजा, घेघटा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, शेरपुर आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

कम्बल वितरण में रोटरी क्लब के चन्द्रकान्त द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, डॉ मदन प्रसाद, बासुकी गुप्ता, विनोद कुमार प्रसाद, राजु अग्रवाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, जवाहर प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया.





