Chhapra: शुक्रवार को बैंक हड़ताल पर है. 27 नवंबर को बैंक खुलेंगे. अगर बैंक से जुड़ा हुआ जरूरी काम हो तो कर लें. इसके बाद 28 नवंबर को चौथा शनिवार और 29 को रविवार तथा 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश है.
इस तरह बैंक एक दिसंबर को खुल पायेगा. इससे महीने की अंतिम तिथि को पेंशन भुगतान व वेतन निकासी करने वाले ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				