शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के उसुरी कला नट टोली में शराब के धंधे में लिप्त अभियुक्तों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें थाना के एसएचओ संजय राम बुरी तरह जख्मी हो गए. अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है. नट बस्ती के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष सदस्यों ने पुलिस बल पर हमला कर बस्ती से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को बलपूर्वक पुलिस कस्टडी सेे छुड़ा लिया.

इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम ने इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैै.

जिसमें कहा गया है कि समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान पिपरहियां बाजार पर पुलिस को सूचना मिली कि उसुरी कला नट टोली में रजांती कुंवर तथा ममिता देवी के द्वारा अपने घर में देसी शराब बनाया जा रहा हैै. साथ ही शराब कांड में अभियुक्त लाल बाबू नट अपने घर के छत पर सोया हुआ है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस बल के साथ उसरी कला नट टोली में सूचना सत्यापन के लिए तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल वहां पहुंची. जैसे ही उसरी कला नट टोली में रजांती कुंवर के घर पर पुलिस बल पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला अपने घर के आंगन में एक प्लास्टिक के गैलन फेंक कर घर के पीछे बसवारी की ओर तेजी से भागने लगी. जिसे महिला बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन अंधेरा एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर महिला भागने में सफल रही. जिसकी पहचान रजांती कुंंवर के रूप में की गई. वहीं ममिता देवी भी पुलिस की भनक लगते ही अपने घर के पास एक प्लास्टिक का गैलन फेंक कर भागने लगी. वह भी अंधेरा एवं बसवारी का फायदा उठाकर भागने में सफल रही. फेंके गए दोनों गैलन में 30-30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुआ. उसी नट टोली में उत्पाद कांड में फरार अभियुक्त लालबाबू नट के घर पर छापेमारी की गई. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बिठाया जाने लगाा.

इसी क्रम में बस्ती के सुरेंद्र नट, बबलू नट, बबलू नट की पत्नी, सुनील नट, पुतुल नट, अवधेश नट, वैजंती कुंवर, रवीना देवी, चिपट्टी देवी, माला देवी, प्रियंका कुमारी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी वीरन नट, अर्जुन नट समेत 2 दर्जन से अधिक अज्ञात महिला पुरुष अपने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार लोहा का रड, लाठी डंडा से पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा अभियुक्त लालबाबू नट को छुड़ा लिया.

अवधेश नट अपने हाथ में लिए लोहा के रड से थानाध्यक्ष संजय राम के सिर पर चला दिया. जिससे उनका सिर फट गया. गंभीर रूप से जख्मी थानेदार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें