विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म-1 में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

कहां किस विधानसभा के लिए पर्चा होगा दाखिल

जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अ०जा०) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के प्रथम तल पर बनियापुर के लिए, ग्राउंड फ्लोर पर अमनौर के लिए, छपरा अनुमण्डल कार्यालय में छपरा के लिए जबकि मढौरा अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में मढ़ौरा व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में तरैया वहीं सोनपुर अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में सोनपुर व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्मेट के किट उसी कार्यालय से प्राप्त होंगे। इसके लिए समान्य वर्ग को 10 हजार और एससी-एसटी को पांच हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें वांछित जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर सभी आरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वहीं उनके स्तर पर भी गहन कार्यशाला का आयोजन कर व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा चुका है। सभी विधानसभा में एकरूपता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कोषांग सहायता या मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर सीसी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।

11 एवं 12 को नहीं नहीं होंगे नामांकन

डीएम ने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वहीं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत है। परंतु आयोग के निदेशानुसार एन0आई0 ऐक्ट 1881 के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। इस प्रकार 11 एवं 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों को आज के बाद 13 से 17 अक्टूबर का ही वक्त मिलेगा। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।

नामनिर्देशन हेतु आवश्यक जानकारियां

नाम निर्देशन पत्र प्ररूप-2ख दो प्रतियों में भरना होगा। उसके साथ, शपथ पत्र प्ररूप-26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खिचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र ‘ए’ एवं ‘बी’ की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्रत या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा।

क्या हैं अन्य शर्तें

अभ्यर्थी बिहार के किसी भी विधानसभा का मतदाता हो सकता है परन्तु प्रस्तावक को उसी विधान सभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी विधान सभा क्षेत्र के बाहर का हो तो, संबंधित निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी ने यदि विगत दस वर्षों में कभी सरकारी आवास का लाभ प्राप्त किया हो तो मकान किराया, बिजली बिल, टेलिफोन बिल एवं पानी के बिल का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नो ड्युज सर्टिफिकेट देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र सी-1 में एवं दलीय अभ्यर्थी द्वारा सी-2 में तैयार कर कम से कम तीन बार अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया में प्रकाशित/प्रसारित कराना होगा।

करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन

नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का पालन अक्षरशः करना है। अभ्यर्थी की मात्र तीन गाड़ियां ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि तक जा सकेंगी। अभ्यर्थी के साथ अधिकतम चार व्यक्ति ही नाम निर्देशन कक्ष में जाएंगे तथा अन्य प्रस्तावक को आवश्यक पड़ने पर आरओ के निर्देश पर बुलाया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी जुलूस में झण्डा, पताका, लाउडस्पीकर, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर नहीं आएंगे।

विधानसभा वार सर्विलांस टीम व चेक पोस्ट सक्रीय

प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। अभी तक एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैश, लीकर, मादक द्रव्य और हथियार और अपराधियों के परिगमन को रोकने के लिए विधानसभा वार 39 एफएसटी व 30 एसएसटी को सक्रिय कर दिया गया है। जिनके द्वारा गहन जांच अभियान चला कर जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 अन्तर्राज्यीय व अन्तरजिला चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें यूपी के बलिया से लगने वाली बॉर्डर के साथ पटना, वैशाली, आरा, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीमा शामिल हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गिरफ्तारी, बॉन्डडाउन, सीसीए आदि शामिल हैं। मतदाताओं के मनोबल वृद्धि के लिए अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्भावित अभ्यर्थियों और प्रस्तावक को जांच लेना चाहिए कि उनपर कोई पुलिस मामला लंबित न हो। अन्यथा उनकी नामांकन केंद्र से गिरफ्तारी हो सकती है।

प्रेस कांफ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.