Chhapra: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 35वें दिन सारण जिले के सभी परियोजना की सेविका और सहायिकाओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर नगरपालिका चौक पर चक्का जाम किया.
सेविका सहायिका का कहना था कि सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलाकर भी कोई साकारात्मक पहल नही करने से काफी नाराज है. सेविका सहायिकाओं ने घंटो सड़क जमकर नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान शहर की कई सड़कों पर जाम लगा रहा.
इस प्रदर्शन में अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, हेमंती देवी, सुमन सिंह, श्वेता सिंह, कंचन कुमारी, किरण देवी, उषा देवी, सुनीता श्रीवास्तव, बबीता कुमारी, तबस्सुम सहित हजारों की संख्या में सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया.