रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी.

प्रशांत ने कहा कि विश्वविद्यालय के 3 जिलों के क्षेत्र छपरा, सिवान, गोपालगंज से लाखों विद्यार्थी है परंतु वोकेशनल कोर्सेज वह विधि की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय में नहीं होती है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में रह जाता है. रोजगार उन्मुखी कोर्सेज ना होने के कारण राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों मे जाने को मजबूर हैं. वही रोजगार में भी समस्याएं होती है. जहां पहले से कुछ कोर्सेज चल रहे थे वह भी बंद पड़े गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजेंद्र कॉलेज में बीजेएमसी, बीसीए, की पढ़ाई होती थी गंगा सिंह में लाॅ की पढ़ाई होती थी. इस मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रयास तेज करेगी.

वही इसके साथ साथ आए दिनों विश्वविद्यालय में चोरी और मोबाइल छिनताई की घटनाओं को लेकर भी विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है. कुलपति व जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय परिसर में सुनिश्चित हो सके.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें