Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन बंद करने के आदेश एवं डोमिसाइल नीति हटाने, शिक्षक नियमावली में लगातार बदलाव बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के छात्रों के प्रति गलत बयान को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया।
इस मौके पर अभाविप के छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली में लगातार संशोधन किया जा रहा है, जो कि कहीं ना कहीं सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं। वही डोमिसाइल नीति हटाकर सरकार ने बिहार के छात्रों के साथ धोखा किया है। बिहार पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहा है ऊपर से डोमिसाइल नीति हटाकर बेरोजगारों का फौज और बढ़ाने का सरकार काम कर रही है। वही आवाज उठाने पर छात्रों को पुलिस के बल पर डराया जा रहा है। लाठीचार्ज किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री के द्वारा जिस प्रकार से अमर्यादित बयाना रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के छात्रों के प्रतिभा पर संदेह करना या मानसिक दिवालियापन का शिक्षा मंत्री के प्रति करती हैं। बिहार प्राचीन जमाने से अपने प्रतिभा का देश भर में लोहा मनवाया है। वहीं बिहार सरकार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक नामांकन में रोक का आदेश देकर छात्रों के प्रति एक और गलत दिशा दिया। बिहार सरकार छात्र विरोधी सरकार है विद्यार्थी परिषद छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी!
इस मौके पर विश्व विद्यालय संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार, जिला संयोजक रवि शंकर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, अमर पांडे, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभंकर कुमार, शिवम कुमार, नीतीश महाराज, अविनाश यादव, राकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, रिशु कुमार, अमोल कुमार पांडे कार्यकर्ता उपस्थित थे।