मगध विश्वविद्यालय के VC सहित भ्रष्टाचार के आरोप में नामित अन्य पदाधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ABVP ने सौपा ज्ञापन

मगध विश्वविद्यालय के VC सहित भ्रष्टाचार के आरोप में नामित अन्य पदाधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ABVP ने सौपा ज्ञापन

Chhapra: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य कर्मियों/अधिकारियों के करतूत का समाचार तो सर्वविदित ही है ।अखबारों में प्रतिदिन इस विश्वविद्यालय की वित्तीय अनियमितता व लूट खसोट की सुर्खियां सामने आ रही है।इस आलोक में यह भी विदित ही होगा कि इस मामले को सबसे पहले अभाविप ने ही प्रकाश में लाया था।अभाविप द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर पी आई एल के आलोक में उच्च न्यायालय के निर्देश पर निगरानी द्वारा की गई छापामारी में कुलपति के आवास से करोड़ों रुपए, विदेशी मुद्रा और जेवरातों की बरामदगी शिक्षा के पावन मंदिर को लूटने का स्पष्ट प्रमाण है।इसके बाबजूद अभी तक मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को पद से नहीं हटाया जाना आश्चर्यजनक है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महामहिम से निम्न मांग करती है
1)मगध विश्वविद्यालय के कुलपति सहित निगरानी द्वारा अनुसंधान के क्रम में नामित अन्य कर्मियों पदाधिकारियों को अविलंब बर्खास्त किया जाय।इनके पद पर बने रहने से साक्ष्यों से छेड़छाड़ की प्रबल संभावना है,जिससे आगे जांच की दिशा एवं दशा प्रभावित हो सकती है।
2) शैक्षिक परिसर को कलंकित करने वाले इन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
3)बिहार के कमोबेश हर विश्वविद्यालय में इस प्रकार की वित्तीय अराजकता एवं अनियमितता की आशंका को देखते हुए किसी निष्पक्ष एजेंसी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा जाय।
अनुरोध है कि उक्त परिस्थितियों व मांगों के आलोक में शीघ्र कदम उठाया जाए,ताकि प्रदेश के उच्च शिक्षा का परिसर कलंकित होने से बचे और सरकारी धन के लूट खसोट को रोका जा सके।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें