Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् , छपरा नगर इकाई द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के उपलक्ष्य पर छपरा नगर के स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति सह शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर, गुदरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे महापुरुषों के द्वारा समाज व राष्ट्र हित में किए गए उनके योगदान को याद कर वर्तमान पिढी को एक दुसरे के साथ जोड़कर समाज व राष्ट्र के प्रति सजग कर रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य के लिए प्रेरित करना है.
अभाविप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार मोती एवं वर्तमान विभाग प्रमुख डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना ऐसे महापुरुषों लिए सच्ची श्रद्धांजलि है ओर अभाविप सदैव भारत के हर महापुरुषों की जयंती या पुण्यतिथि पर अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम करती है.
इस स्वच्छता अभियान में छात्र नेता शुभम यादव, अमर पांडेय, रितेश कुमार, विशाल कनोदिया, राकेश रौशन, प्रशांत सिंह, रत्नेश कुमार, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व वरिष्ठ कार्यकर्ता राजीव तिवारी, रंजन यादव, विनोद राज, मुन्नु सिंह, चिक्कु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.