हत्या के विरोध मे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की बर्बर कार्यवाई

हत्या के विरोध मे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की बर्बर कार्यवाई

Chhapra: तीन दिनों से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता उमेश्वर सिंह मुनि ने जिला प्रशासन के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका चौक पर बैठे थे.

शुक्रवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल कुमार की घर मे घुसकर गला रेत कर अपराधियो ने हत्या कर दी. 24 घंटे बीतने के बाद भी अपराधी नही पकड़ाया तो जिससे नाराज आम आदमी पार्टी के समर्थन से नगरपालिका चौक को जाम कर दिया. नगरपालिका चौक से थाना चौक तक जाम लगने के बाद प्रशासन हरकत मे आया. प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को समझने के वजाय उनको जबरन जाम हटाने का प्रयास किया.

जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन सीधी टक्कर हो गयी. पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर अपनी बर्बरता इस कदर दिखाने लगे की उनको इतना भी होश नही रहा की कार्यकर्ता अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए हुये है. पुलिस कर्मी ने समर्थको को मारते पीटते गिरफ्तार कर थाने ले गयी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें