छपरा के पहले सुपरमार्केट का हुआ उद्घाटन, बाजार भाव से कम दाम में मिलेंगे हज़ारो प्रोडक्ट्स

छपरा के पहले सुपरमार्केट का हुआ उद्घाटन, बाजार भाव से कम दाम में मिलेंगे हज़ारो प्रोडक्ट्स

Chhapra: शहर के पहले सुपरमार्केट (ए टू जेड)  का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स में छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उदघाट्न किया. शुभारंभ होते ही सुपरमार्केट में ग्राहकों की भीड़ लग गयी. इस दौरान लोगों ने यहां से तमाम चीजों की जमकर खरीदारी की. साथ ही ख़रीदारी के बाद उपहार मिलने पर ग्राहक काफी खुश नजर आए.

इसे भी पढे:  छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने कहा कि छपरा में इस तरह का मार्केट खुलना बेहद जरूरी था. इससे शहर की रौनक भी बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने सुपरमार्केट की खूब तारीफ की. वहीं खरीदारी करने आये लोगों का कहना था कि शहर में ऐसे मार्ट, मॉल, सुपरमार्केट की बेहद आवश्यकता है. अगर शहर का बाजार बेहतरीन हो तो जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता. उदघाट्न के दौरान मेयर के साथ एसबीआई के तमाम अधिकारियों की पूरी टीम, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, एडीएम अरुण कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढे: चारा घोटाला: झारखंड HC से लालू को देवघर कोषागार केस में मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जानिए क्यों

एक छत के नीचे 4 हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स

आपको बता दें कि छपरा के ए टू जेड सुपरमार्केट में आकर लोग खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे. सुपरमार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ एक छत के नीचे चार हज़ार से अधिक तरह के समान उपलब्ध हैं. सुपरमार्केट के ओनर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद छपरा में पहला सुपरमार्केट खोला जा रहा है. यहां खाने-पीने से लेकर घरेलू रोजमर्रा के समान, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के साथ हज़ारो तरह के समान उपलब्ध हैं. साथ ही साथ गिफ्ट आइटम्स, होम डेकॉर समेत हज़ारो तरह के सामानों की खरीदारी की जा सकती है.

इसे भी पढे: सारण के लाल इस IAS अधिकारी ने अमेरिका में कर दिया कमाल

समानों की होगी होम डिलीवरी

जो लोग बाजार नहीं आ सकते उनके लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी. उदघाट्न के बाद सुपमार्केट में 12 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक मेगा सेल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तमाम उपहारों के साथ ग्रहकों को छूट भी दी जाएगी.

यहीं नहीं यहां प्रत्येक समान को बाजार रेट से कम करके बेचा जा रहा है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें