भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया:  एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना और उसके निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।ट्रक से 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्तरप्रदेश नंबर के ट्रक में शराब को अरुणाचल प्रदेश में लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी जिले के फारबिसगंज में होने की बात कही जा रही है,जिसको लेकर पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के साथ फारबिसगंज के शराब माफिया की तलाश में जुट गई है।शराब जब्ती के बाद एसपी अमित रंजन,एएसपी रामपुकार सिंह मंगलवार दोपहर जोकीहाट थाना पहुंचकर मामले में हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की।मामले में गिरफ्तार ट्रक का चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शिवपुर का रहने वाला है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब पश्चिम बंगाल के रास्ते अररिया पहुंच रहा है।जिसको लेकर जोकीहाट समेत अन्य थाना पुलिस को अलर्ट किया गया था।इसी के मद्देनजर जोकीहाट थाना पुलिस की ओर से एनएच 327 ई रानी चौक के समीप उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक संख्या यूपी 13 टी/6745 दस चक्का वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो सामने से जूट और फिर जूट का बोरा भरा हुआ था।गहनता पूर्वक जांच करने पर ट्रक के अंदर 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय से यही शराब और नशा के खिलाफ जिला मिशन अभियान मोड में नशा के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप भारी मात्रा में शराब समेत स्मैक,ब्राउन शुगर,कोडीन युक्त कफ सिरप लगातार जब्त किए जा रहे हैं।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ट्रक के चालक राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के शिवपुर के 32 वर्षीय भेरूलाल पिता – हजारीजी और खलासी शिवपुर थाना क्षेत्र के ही पिपलाएगांव के 23 वर्षीय भंवरलाल पिता -भागूराम को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि शराब का यह खेप अरुणाचलप्रदेश में लोड किया गया था,जिसकी डिलीवरी फारबिसगंज में होनी थी।पूछताछ से मिले सुराग के तहत पुलिस मामले की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ जांच में जुट गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें