Chhapra: ट्रक चालक से लूटपाट करने के आरोप में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की रकम भी बरामद की है.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दालमोट फैक्ट्री के पास से ट्रक चालक से शनिवार को 5000 रुपये की लूट की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे हुए रुपये में से 2950 रुपये और चाकू बरामद किये है.
पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी धर्मेंद्र महतो, सुनील कुमार, दिलीप महतो और दुर्गेश महतो को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार करने वाले टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि सूरज गुप्ता, बसंत रजक और यशवंत सिंह शामिल थे.