Chhapra: धनतेरस से पहले बाज़ार भी गुलज़ार होने लगे हैं. इस त्योहारों में आप भी जम कर कीजिए स्मार्टफ़ोन्स की खरीददारी. शहर के नगर पालिका चौक पर स्थित ‘3G Mobile Cafe ने’ अपने एक साल पूरे होने पर किसी भी ब्रांड के स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकाले हैं. यहाँ समार्ट फोन की खरीद पर अन्य दुकानों की तुलना में भारी छूट मिल रही है.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				