छपरा जंक्शन के लोको पायलट मांगों को लेकर 24 घंटे के भूख हड़ताल पर

छपरा जंक्शन के लोको पायलट मांगों को लेकर 24 घंटे के भूख हड़ताल पर

Chhapra: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले छपरा जंक्शन पर लोको पायलटों ने 24 घंटे का भूख हड़ताल किया. लोको पायलटों की मांग थी कि डीजल लॉबी में भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए. साथ ही जंक्शन के मुख्य क्रू नियंत्रक एवं बुकिंग क्लर्क को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये.

लोको पायलटों ने बताया कि डीजल लॉबी छपरा में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने पर लोको पायलट ओमप्रकाश सिंह और अजय प्रकाश जैसे कई पायलटो को अनाधिकृत रूप से तबादले के आदेश को अविलंब वापस लिया जाए. शोषण, बेवजह किसी को फंसाना जैसे कई गंभीर मामलों को लेकर 24 घंटे का भूख हड़ताल किया गया है. अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें