Chhapra: प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय/रे.सु.बल/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा व सीपीडीटी टीम प्रभारी/छपरा साथ स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी/रा.रे.पु./छपरा धर्मेंद्र कुमार साथ स्टाफ के सहयोग से छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म 01 पश्चिमी तरफ मालगोदाम के पास रेल यात्रियों के मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मौजूद होकर अपराध की योजना बनाने के संबंध में मुखबिरी सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दो शातिर अपराधियों (1) अर्जुन राय s/o मकेसर राय, निवासी- रतनपुरा हाजी जराह के पास, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष व (2) कृष्णा राय s/o शेषनाथ चौहान, निवासी- काशी बाजार महारानी स्थान, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 19 वर्ष को समय करीब 20.40 बजे 02-02 अदद चाकू व ब्लेड* के साथ गिरफ्तार किया गया। 
 

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
                         
                         
                         
                        

 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				