Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकर डीह गांव में एक छह वर्षीय बालक की मौत सर्पदंश से हो गई. मृतक राजेश माझी का 6 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है.

परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर में सोया हुआ था. तभी रात्रि में कोई विषैला सर्प बच्चे की उंगली में काट लिया. इसपर बच्चा जोर से चीखा. आवाज सुनकर मां दौलत देवी दौड़ी आई तो देखी कि हाथ के उंगली में दांत से काटने का निशान है.

परिजन तत्काल उसे एक निजी सर्प दंश अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इकलौते पुत्र की सर्पदंश से मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है तथा गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव में शनिवार की दोपहर एक मांगलिक कार्यक्रम शादी का माहौल गम में बदल गया. गांव से बारात के साथ निकल रही दूल्हे की गाड़ी से कुचल कर एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस दौरान कई लगभग आधा दर्जन बच्चें भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृत बच्ची उक्त गांव निवासी संजय प्रसाद की सात वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार फेनहारा गांव से दोपहर बाद एक बारात निकल रही थी. दूल्हे की गाड़ी को महिलाएं परिछावन कर रवाना कर रही थी कि दूल्हे की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को ठोकर मार दी. इस दौरान एक बच्ची दूल्हे की गाड़ी के चक्का के नीचे आ गई और चक्का से दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि कार की ठोकर से लगभग आधा दर्जन बच्चें गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद उक्त गांव में शादी के खुशी का माहौल में मातमी में बदल गई. जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया, हर तरफ चीख़-चीत्कार और कोहराम मच गया.

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों बच्चों आनन फानन में इलाज के लिए चिकित्सकों के पास भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा हैं.

वही घटना की जानकारी मिलते हैं तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर बच्ची की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वही दूल्हे की गाड़ी को जप्त कर पुलिस थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर घटना के बाद किसी दूल्हे को दूसरी गाड़ी से शादी के लिए भेजा गया.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एसबीआई बैंक से बुधवार को रुपये निकाल कर लौट रही एक महिला को उच्चकों ने कागज का बंडल थमाकर तीस हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित महिला पानापुर थाना क्षेत्र के बकवां गांव निवासी पूना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी बताई जाती हैं.

जानकारी के अनुसार बकवां निवासी पुना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी अपने घर की ढलाई कराने के लिए तरैया बाजार स्थित एसबीआई के शाखा में पैसे निकालने आई थी उन्हें अकेला देख कर दो उचक्के उनके पीछे लग गए. जब महिला बैंक से रुपये निकाल कर घर जाने लगी तब एक ने कहा कि मैं दो लाख रुपए चोरी करके लाया हूं और मेरा साथी मुझसे रुपये लेने के लिए परेशान कर रहा है. इसलिए मेरे पास जो दो चार हजार रुपये हैं वह मैं देता हूं और जो आपके पास रुपये है वो आप दे दीजिए. बाद में इस दो लाख में से हम लोग आधा-आधा कर लेंगे. ऐसा कहते हुए उचक्के ने उस महिला को दिखाते हुए एक दो हजार रुपए अपने साथी को दिए और जल्दी-जल्दी महिला से भी तीस हजार रुपए लेकर अपने साथी को पकड़ा दिया.

कथित दो लाख की पोटली (कागज का बंडल) महिला को थमाते हुए बोला कि मैं इसको गाड़ी पकड़ा कर आता हूं तब इस रुपए में से आपको दे दूंगा, आप भागना मत. इतना कहने के बाद दोनों ही वहां से फरार हो गए और काफी देर तक नहीं लौटे तो महिला ने रुपये की पोटली खोलकर देखा तो उसमें कागज की नोटों की गड्डियां पड़ी थी. जिसे देखकर महिला ठगे जाने का एहसास होते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. महिला को रोता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक उचक्के नौ दो ग्यारह हो चुके थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: सारण के तरैया विधानसभा के अंतर्गत बेलहरी वैश्व चेतना मंच द्वारा समाजवाद के जनक डॉ0 राममनोहर लोहिया के जयंती समारोह का आयोजन ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ.

जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार महतो ने कार्यक्रम के उद्धघाटन के साथ अपने संबोधन में संतोष कहा कि डॉ0 राममनोहर लोहिया देश के समाजवाद के सबसे बड़े पुरोधा थे. डॉ0 लोहिया ने अपना समस्त जीवन मानव सेवा में लगा दिया. वह एक महान राजनीतिक यौद्धा, देशभक्त, स्वंतत्र चिन्तक तथा निडर नेता थे.  वह अपने पुरे जीवन काल में 18 बार जेल गए. उनके पिता हिरालाल स्वंतत्रता संग्राम के सिपाही थे. इसलिए डॉ0 लोहिया को बचपन से ही स्वंतत्रता की ललक थी. बनारस हिन्दू विश्विद्यालय के छात्र रहे. जिसमें सांस्कृतिक वातावरण से प्रतिभाशाली विद्वान और कुशल वक्ता के रूप में उनमें नेतृत्व गुण उत्पन हुआ.

डॉ0 लोहिया ने वर्लिन में जर्मन भाषा में कार्ल मार्क्स का साहित्य पढ़ा. वे आजीवन मार्क्स वाद से प्रभावित हुए. डॉ0 लोहिया गांधी के अहिंसा, सत्याग्रह, आंदोलन, भाषा, धर्म, जाति जैसे नीतियों पर कॉफी प्रभावित थे. डॉ0 लोहिया कि नज़र में भारत को सुधारने और एक राह पर लाने का एकमात्र रास्ता समाजवाद था डॉ0 लोहिया हमेशा जाति प्रथा के विरोधी थे. उनके अनुसार जाति प्रथा समाजवाद के मार्ग का मुख्य अवरोधक है जाति समाज में असमानता उत्पन करती हैं.

उन्होंने कहा कि डॉ0 लोहिया ने सदैव हिन्दू मुस्लिम एकता पर बल दिया और कहा करते थे कि सरकारें चाहें लड़ती रहे मगर हिन्दुओं और मुस्लिमों को एक हो जाना चाहिए. डॉ0 लोहिया ने स्त्री और पुरूष को समानता के पक्षधर रहे. उनका मानना था कि वास्तविक समाजवाद तब ही कायम होगा जब उसमे नारी कि सहभागिता होगी.

श्री महतो ने कहा कि मौजूदा बिहार सरकार कि मुखिया तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में लोहिया के विचारों को बिहार के धरती पर उतारने में सफल साबित हुए हैं. जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने पार्टी की नीतियों को समाहित करने का कार्य किए. हमसबों को भी डॉ0 लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कार्यक्रम को संचालनकर्ता अर्जुन राज, मासूम अली, मुन्ना यादव, मुन्ना महतो मास्टर साहब, अखिलेश यादव, योद्धा महतो, अवधेश गुप्ता, बबन बिन्द, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहाण, अवधेश सिंह कुशवाहा, अरविन्द यादव सहित अन्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

0Shares

Taraiya: सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर तरैया के समीप मुख्य सड़क पर यात्रियों से भरी सिवान से पटना जा रही हिमगिरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक पेड़ को तोड़ते हुए मंदिर से जाकर टकराई. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से में टूटा हुआ पेड़ का हिस्सा फंसा हुआ है.

इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आई जबकि एक यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गया जिसे निजी चिकित्सकों के यहां उपचार कराया गया. वहीं बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित है. इधर घटना के बाद मौके से चालक एवं उपचालक फरार है.

सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे बस से उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक भेजकर आगें की कार्रवाई में जुट गई है.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र में बुधवार के दोपहर बाद पचरौड़ में एसबीआई के सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चार लाख उनचास हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया.

जानकारी के अनुसार पचरौड़ स्थित सीएसपी संचालन के लिए अजय कुमार सिंह एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा तरैया से रुपए लेकर पर सीएसपी केंद्र जा रहे थे. तभी तरैया से ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया एवं तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क स्थित देवरिया चंद्रकांता पेट्रोल पंप से पहले टर्निंग प्वाइंट पर उनके बाइक में धक्का मारकर गिराने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ते ही उनके कनपटी से रिवाल्वर सटा दिया और रुपए से भरा बैग एवं मोबाइल छीनने के बाद उनके बाइक की चाबी लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: सारण के युवकों से जुड़ा कश्मीरी आतंकियों का कनेक्शन, पुलिस ने दबोचा

इस थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह तीसरी घटना है.अपराधियों के बढ़ते हौसले के देखते हुए तरैया लुटेरों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है.

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया एवं घटना की सूचना पाते ही तरैया थाने की पुलिस एवं मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित सीएसपी संचालक से जानकारी ली. पुलिस ने एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा तरैया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह: सारण एसपी ने लोगों को हेलमेट पहनाकर किया जागरूक, गुलाब का फूल किया भेंट

A valid URL was not provided.
0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर चंवर में सीएसपी संचालक से रुपए लूट कांड में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित छोटा माधोपुर गांव के शाह आलम के द्वारा मसरख इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को दिए गए फर्दब्यान के आलोक में तरैया पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की हैं. दिए गए फर्दब्यान में कहा गया है कि पीड़ित चार फरवरी को साढ़े दस बजे तरैया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से 80 हजार रुपये निकाल कर बाइक से वह अपने सीएसपी केंद्र उसरी बाजार जा रहा था कि मुकुंदपुर गांव के सामने चंवर में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दाहिने तरफ से आगे निकले तथा उसका बाईक रोक दिए और दो अपराधी उतरकर उसके सीने पर पिस्टल भिड़ाकर उसका जैकेट सहित रुपए निकाल लिए और साथ में मोबाइल व दो एटीएम कार्ड भी छीन कर उसरी बाजार की ओर भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा तरैया पुलिस के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए थे. वहीं देर संध्या सारण एसपी संतोष कुमार भी लूट कांड की जांच करने तरैया पहुंचे. जहां तरैया बाजार स्थित एसबीआई एटीएम का निरीक्षण करते हुए उसरी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र व लूट कांड के घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. पीड़ित के फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लूट कांड के उद्भेदन में जुटी हुई है.

0Shares

Taraiya: पुत्री को जन्म देने के बाद महिला परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने जाना पड़ा. घटना सारण जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर की है. जहां की निवासी इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी महिला को प्रसव के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने नवजात बच्ची को साथ लेकर ही परीक्षा देने के लिए छपरा जाना पड़ा.घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी. उस समय कुसुम इंटर की पढ़ाई कर रही थी एवं ससुराल आकर भी पढ़ाई जारी रखते हुए इंटर का फॉर्म भरने के समय में मायके जाकर डुमरसन स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था. इधर एक फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में कला संकाय की छात्रा कुसुम कुमारी का पहला पेपर भूगोल का 2 फरवरी को होना था. लेकिन एक फरवरी की रात से ही प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने आनन-फानन में मंगलवार की अल सुबह रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया एवं अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया.

सामान्य प्रसव होने की वजह से एवं जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद देखने के बाद पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा की चिंता हुई. स्वयं कुसुम ने भी किसी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. उसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था किया. विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत ही अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज भी कर दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी परीक्षार्थी द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही.

लोग शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी एवं उसके परिवार के लोगों की लगन एवं निष्ठा की सराहना करते दिखे.

0Shares

Chhapra: मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर गलिमापुर के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. उधर बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. मृतक मशरख तख्त गांव निवासी इंद्रजीत ठाकुर बताया जाता है वही घायल युवती सबया कुमारी है जो मृतक की बहन है. मृतक अपनी बहन को इंटर एग्जाम दिलवाने मढौरा जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मशरख की तरफ से बाइक चालक अपनी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गलिमापुर के समीप टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक का हेलमेट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मशरख अंचल थाना के उदय प्रताप सिंह एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया.

0Shares

Chhapra: तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का उप मुख्यसचेतक नियुक्त किया गया है. इस बात की औपचारिक घोषणा होते ही क्षेत्र भर के समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दिन भर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.

विधानसभा के सदन की कार्रवाई में सत्तारूढ़ दल एवं विरोधी दल के मुख्यसचेतक एवं उप मुख्यसचेतक की भूमिका अहम होती है. यह एक संवैधानिक पद होने के साथ-साथ इन पदों को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को मंत्री एवं राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होता है.

बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा उनके इस पद पर नियुक्ति संबंधित पत्र जारी होते ही विधानसभा सचिवालय द्वारा उन्हें विधानसभा के मुख्य भवन में कार्यालय कक्ष आवंटित करते हुए इस आशय का पत्र जारी करके संबंधित विभागों को इस आशय की सूचना अग्रसारित कर दी गई. इसके साथ ही उनके राजनीतिक सफर की कहानी में एक नया अध्याय और जुड़ गया.

श्री सिंह का इस पद के लिए चुने जाना तरैया विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे सारण वासियों के लिए गर्व की बात है. श्री सिंह के इस पद पर पहुंचने के साथ ही तरैया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिले के विकास को एक नया आयाम मिलने की संभावना स्पष्ट दिख रही है.

इस आशय की औपचारिक घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाल्यकाल से ही संघ से जुड़े होने के साथ छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमने शुरू से काम किया है. पार्टी के हर फैसले को माना है, पार्टी ने मुझे इस पद के योग्य समझकर इस पद पर आसीन किया है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए मैं अपने पद की गरिमा का सफलतापूर्वक निर्वाह करने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा.

0Shares

Taraiya : थाना क्षेत्र के लौवा गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में पीड़िता वीरू साह की पत्नी पुष्पा देवी ने तरैया थाने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पति वीरू साह, सास शैल देवी, ससुर भृगुनाथ साह, गोतनी आशा देवी समेत ससुराल पक्ष के आठ व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी को लौवा गांव निवासी भृगुनाथ साह के पुत्र वीरू साह के साथ 11 मई 2017 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद विदा होकर अपने ससुराल गई, जहां मेरी गोतनी आशा देवी मेरे पति पर काफी नजर रखने लगी तथा मेरे पति को उल्टा- सीधा समझकर मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट करवाने लगी.

इसकी शिकायत जब अपने सास-ससुर तथा परिवार के अन्य सदस्यों से की तो, वे लोग बोले कि तुम्हारे साथ जो हो रहा है ठीक हो रहा है. यह प्रताड़ना कुछ दिन तक सहन करती रही, लेकिन धीरे-धीरे उक्त सभी अभियुक्तगण मिलकर मेरा खाना-पीना बंद कर दिया तथा सभी मिलकर कठोर यातना देने लगे और आये दिन मारपीट व गाली-गलौज करने लगें. इस बात की सूचना जब अपने मायके वालों को दी, तो वे लोग ससुराल वालों को काफी समझाये-बुझाये लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और एक दिन मारपीट कर कपड़े व गहने छीन कर घर से निकाल दिए तथा आठ माह के बच्चें को भी छीन लिया. रोते बिलखते अपने मायके आ गई तथा उनलोगों को घटना की जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares