बंगलुरू: इंडिया-इंग्लैंड के के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम चहल की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए. लगातार अंतराल पर विकेट का पतन होता रहा और महज 16.3 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई. इंडिया की ओर से बुमराह ने 3, अमित मिश्रा ने एक और चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक टिक ना सकी और कप्तान कोहली रम आउट होकर पवेलियन लौट गए. के एल राहुल भी कुछ खास नही कर सके. राहुल के ऑडिट होने के बाद आये रैना ने 63 रनों की पारी खेली. पूर्व कप्तान धोनी ने भी अर्धसतकीय पारी खेली. वहीँ युवराज ने भी अच्छे हाथ दिए. इंग्लैंड की ओर से जॉर्डन, मिल्स और पुल्केट्स ने एक-एक विकेट लिए.

0Shares

छपरा: जयनारायण सिंह सोलंकी स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नराव की टीम ने गोपालपुर की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. फाइनल मैच में नराव ने 55 अंक अर्जित कर जीत हासिल की, जबकि गोपालपुर की टीम 30 अंक ही अर्जित कर सकी.

नराव की टीम ने मैच में शुरू से ही पकड़ मजबूत करनी  शुरू कर दी थी. कप्तान सूरज कुमार की नेतृत्व में फाइनल मुकाबला खेलने उतरी नराव की टीम ने गोपालपुर की टीम पर मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा और इसका फायदा भी उन्हें जीत के साथ मिला. टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल किया. kabaddi1

इससे पहले महिला वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम को छपरा की टीम ने हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया. इससे पहले फ़ाइनल मैच में खिलाडियों से रामदयाल शर्मा, होली किड्स स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा, कबड्डी संघ के संरक्षक व स्व. जय नारायण सिंह सोलंकी के पुत्र रमाकांत सोलंकी ने परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया. मैच में कमेंट्री भंवर किशोर ने की. मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शिशु पार्क में मौजूद थे. इस अवसर पर यशपाल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सभापति बैठा, सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज चौहान, पंकज कुमार कश्यप, राकेश कुमार.

छपरा टुडे ने इस मैच का FB LIVE प्रसारण किया.

यहाँ देखे मैच का FB LIVE प्रसारण

0Shares

छपरा: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ और सारण जिला कबड्डी संघ के बीच खेले गये मैच में पत्रकार संघ ने रोमांचक मुकाबले में कबड्डी संघ की टीम को एक अंक से हरा दिया. मैच में दोनों टीम के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाया. पिछली बार की तरह पत्रकार संघ की ओर से शकील हैदर ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया.

स्थानीय शिशु पार्क में हुए इस मुकाबले दोनों टीम के खिलाडियों ने अपना बेस्ट दिया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इस मुकाबले का आनंद लिया.

सारण जिला पत्रकार संघ की टीम: राकेश कुमार सिंह, विद्याभूषण श्रीवास्तव, कमलाकर उपाध्याय,
किशोर कुमार, पंकज कुमार, कबीर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुकुंद कुमार, शकील हैदर, जाकिर अली, मुकेश कुमार, मुकेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव.

सारण जिला कबड्डी संघ की टीम: यशपाल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सभापति बैठा, सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज चौहान, पंकज कुमार कश्यप, राकेश कुमार.   

0Shares

छपरा: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा जगलाल चौधरी कालेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अति रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. volley

इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने किया एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह, कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित हजारो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जगलाल चौधरी कालेज परिसर में छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 29-01-017 रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेले गए फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.

फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अतिरोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द  सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.

इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्य्क्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह,कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पांच रन से हरा दिया. विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के जीत के नायक रहे उन्होंने आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बनाने दिए और भारत को जीत दिलाई.

0Shares

छपरा: महाराणा प्रताप ट्रॉफी युगल बैडमिंटन 2017 का फाइनल मैच के साथ समापन रविवार को हुआ. शहर के क्षत्रिय छात्रावास में चल रहे प्रतियोगिय के अंतिम दिन मैच काफी रोमांचक हुआ. इसे देखने हजारो की संख्या दर्शक पहुंचे थे.

बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले से लगभग सैकड़ो प्रतिभावान खिलाडीयो ने अपने कुशल और रोमांचित खेल का प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में जिले के स्कूल सहित स्थानीय स्तर के खिलाड़ी ने भाग लिया.

टूर्नामेंट में युगल सीनियर बालक का मैच सौरभ कुमार, शमी कुमार तथा उत्तम कुमार और शुभांकर कुमार के बीच खेला गया जिसमें उत्तम कुमार और पार्टनर ने जीत लिया वही बालक जूनियर वर्ग में अभिनव कुमार और पार्टनर तथा सम्मी कुमार और पार्टनर के बीच खेला गया जिसमें सम्मी कुमार और पार्टनर ने मैच को जीत लिया.

जीते हुए सभी प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ नवाजा गया. खेल के आयोजन में ऑफिसियल के रूप में काम कर रहे पूर्व खिलाडी राकेश कुमार गुप्ता, पीटीआई  रमेश कुमार, राजा कर्मवार, उत्तम कुमार, गोबर्धन कुमार को प्रतिक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया.

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राज्य संरक्षक पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने संघ द्वारा यथासंभव मदद करने की बात कही.

0Shares

छपरा: पटना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 23 जनवरी को हुए प्रथम राज्यस्तरीय खेलो इंडिया खेलो के वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे सारण से 10 खिलाडियों ने भाग लिया था. जिसमे सारण की बेटी अनामिका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीँ सारण के पांच अन्य खिलाडियों ने पदक हासिल किया. रंजन कुमार और निहारिका कुमारी ने रजत पदक और सुप्रिया कुमारी, अनोज कुमार, गोपी कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया.

आगामी 4 फरवरी से 8 फरवरी तक आंध्रप्रदेश के गुंटूर में होने वाले प्रथम राष्ट्रीय खेलो इंडिया खेलो के वुशु प्रतियोगिता के 12 सदस्यी टीम में सारण की बेटी अनामिका कुमारी का भी चयन हुआ है. बिहार वुशु की टीम 1 फरवरी को आंध्रप्रदेश के गुंटूर के लिए रवाना होगी. अनामिका कुमारी के कोच विनय पंडित और वरुण कुमार ने आगामी होने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है.

0Shares

छपरा: छपरा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन श्यामचक में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन कर्नल एस बी सिंह ने स्व0 लक्ष्मण सिंह के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर किया.

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि डॉ अनिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उद्घटान मैच सैदपुर और बसइया के बीच खेला

इस अवसर पर प्रवीण कुमार, डॉ सूरेश सिंह, हरेन्द्र दास, मुकेश कुमार उर्फ सोनू सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के क्षत्रिय छात्रावास में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप टॉफी बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता 2017 का उद्वघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार सरकार मिथलेश सिंह ने फीता काटकर किया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के लगभग सैकड़ो खिलाडी भाग ले रहे है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले चल रहे इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर, सब-जूनियर और जूनियर खिलाडीयो का डबल मैच का आयोजन किया जा रहा है.

मैच के उद्घाटन सत्र में जिले के विभिन्न स्कूलो सहित स्थानीय खिलाडी भी भाग ले रहे है. जिले में यह आयोजन अपने आप में एक अलग संदेश प्रेषित करते हुए बैडमिंटन के प्रति युवा बच्चो में उत्साहवर्धन करा रहा है. इस प्रतियोगिता के ऑफिसियल में रमेश कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, प्रितेश सिंह, उत्तम कुमार, राहुल कुरा सिंह, सुपेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजा कुमार है.

क्षत्रिय छात्रनिवास में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सारण जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक शैलेश सिंह, अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह नजीबा, जगदम कालेज प्राचार्य के. के. बैठा, पूर्व जीप सदस्य पुरषोत्तम सिंह गुड्डा, जीप सदस्य, प्रकाश सिंह बीरेंद्र सिंह, अभिजीत सिंह परमार, सागर रैकवार, नमन् सिंह, राकेश सिंह, पूर्णेन्दु सिंह, डॉ धनंजय सिंह, रमेश सिंह, दिग्विजय सिंह, आमोद सहाय, श्रीकांत कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
 

0Shares

छपरा: शहर के जगदम कॉलेज मैदान में चल रहे श्री राधे यंग स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल मैच में खैरा 11 क्लब और क्रिकेट क्लब नवादा के बीच खेला गया. जिसमें खैरा 11 ने नवादा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर दिया.

पहले टॉस जीतकर खैरा ने फील्डिंग करते हुए 88 रन पर नवादा के टीम को समेट दिया फिर बैटिंग करते हुए खैर ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच को जित लिया.  मैन ऑफ द मैच का इनाम पराजित टीम नवादा के मानेंद्र कुमार को मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह नजीबा ने दिया.

0Shares

कानपूर: इंडिया इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैचों में इंग्लैंड ने इंडिया को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. टी-20 में टीम इंडिया को सबसे अधिक बार हराने के मामले में इंग्लैंड नंबर वन पर पहुंच गई है. उसने भारत को 6 बार हराया है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने टीम इंडिया पर 5 बार जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 3 खोकर 148 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जो रूट (46) और बेन स्टोक्स (2) नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मॉर्गन ने उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. मॉर्गन और रूट ने 83 रनों की साझेदारी की, जो मैच की दृष्टि से निर्णायक साबित हुई. रूट ने बेन स्टोक्स के साथ भी 22 रन नाबाद जोड़े. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (19) और सैम बिलिंग्स (22) ने 42 रन जोड़े. टीम इंडया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट, तो परवेज रसूल ने एक विकेट लिया. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने टी-20 में पदार्पण करते हुए करियर का पहला विकेट हासिल कर लिया.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले उसे टेस्ट में 4-0 से मात दी, फिर वनडे सीरीज में भी 2-1 से हरा दिया.

0Shares