कानपूर: इंडिया इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैचों में इंग्लैंड ने इंडिया को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. टी-20 में टीम इंडिया को सबसे अधिक बार हराने के मामले में इंग्लैंड नंबर वन पर पहुंच गई है. उसने भारत को 6 बार हराया है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने टीम इंडिया पर 5 बार जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 3 खोकर 148 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जो रूट (46) और बेन स्टोक्स (2) नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मॉर्गन ने उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. मॉर्गन और रूट ने 83 रनों की साझेदारी की, जो मैच की दृष्टि से निर्णायक साबित हुई. रूट ने बेन स्टोक्स के साथ भी 22 रन नाबाद जोड़े. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (19) और सैम बिलिंग्स (22) ने 42 रन जोड़े. टीम इंडया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट, तो परवेज रसूल ने एक विकेट लिया. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने टी-20 में पदार्पण करते हुए करियर का पहला विकेट हासिल कर लिया.
बताते चलें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले उसे टेस्ट में 4-0 से मात दी, फिर वनडे सीरीज में भी 2-1 से हरा दिया.