New Delhi: आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने जा रही हैं. इस महामुकाबले के लिए सभी देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की सदस्यों की घोषणा 16 अप्रैल को की थी.
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा तथा विश्व कप का सबसे रोमांचक मुक़ाबला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 16 जून को खेला जाएगा.

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ( साउथऐमटन)
9 जून: भारत बनाम आस्ट्रेलिया ( ओवल)
13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड ( नौटिंघम)
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान ( मैंचेस्टर)
22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान ( साउथऐमटन)
27 जून: भारत बनाम वेस्टविंडीज़ ( मैंचेस्टर)
30 जून: भारत बनाम इंग्लैंड ( बर्मिंघम)
2 जुलाई: भारत बानम बांग्लादेश ( बर्मिंघम)

यह सारे मुक़ाबले इंग्लैंड के समयनुसार सुबह 09:30 बजे से तथा भारतीय समायानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा.

भारतीय टीम की संभावित खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी ( विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, यूजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भूनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह, हार्दिक पांडया, रवीद्र जडेजा तथा मोहम्मद शामी

0Shares

Sports Desk: World Cup Cricket में रविवार को बांग्लादेश और South Africa के बीच मैच हुआ. World Cup 2019 के पांचवे मुकाबले में Bangladesh ने South Africa को 21 रन से हरा दिया.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa को 331 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए South Africa की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी.

South Africa ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम ने 78 और शाकिब अल हसन ने 75 रन बनाए. वही South Africa के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 66 रन की पारी खेली. जेपी डुमिनी और एडेन मार्कराम ने 45-45 रन का योगदान दिया.

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और शाकिब ने एक विकेट लिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.

Bangladesh ने South Africa को 2007 वर्ल्ड कप में हराया था. आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें और South Africa तीसरे स्थान पर है.

0Shares

आईसीसी वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो रहा है जहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी. 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. टूर्नमेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है.


30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आधिकारिक आगाज हो गया है. लंदन में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें गानों से लेकर क्रिकेट मैच तक खेला गया. सबसे पहले सभी टीमों के कप्तानों को स्टेज पर बुलाया गया. इसके बाद इंग्लिश सिंगर जॉन न्यूमैन ने ओपनिंग सेरेमनी में फील द लव गाना गाया. इस खूबसूरत पेशकश के बाद 60 सेकेंड चैलेंज गेम खेला गया जिसमें सभी टीमों की ओर से 2 सेलीब्रिटी शामिल हुए और उन्हें एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का टास्क मिला.

वर्ल्ड कप का पहला मैच द ओवल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. भारत अपना अभियान 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

0Shares

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को बांग्‍लादेश से खेलेगी. टीम इंडिया को पहले वॉर्म अप मैच में न्‍यूजीलैंड से हार मिली थी. इस मैच में भारतीय बल्‍लेबाज स्विंग की मददगार पिच पर बुरी तरह नाकाम रहे थे. ऐसे में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना चाहेगी.


खिताब के प्रबल दावेदार भारत की इंग्लैंड पहुंचने पर शुरुआत अनुकूल नहीं रही और उसे ओवल में पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भले ही कहा है कि यह हार चिंता का विषय नहीं है लेकिन फिर भी टीम वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले पहले मैच से पूर्व अपना मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

0Shares

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में उनकी टीम भारत को हरा देगी. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान टीम 16 जून को होने वाले मैच में भारत के खिलाफ लगातार छह हार के सिलसिले को तोड़ने में सफल रहेगी. पाकिस्तान अभी तक वर्ल्‍ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने उसे 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में हराया है.

इंजमाम ने कहा, ‘लोग भारत पाक मैच को बहुत गंभीरता से लेते हैं. कुछ तो यहां तक कहते हैं कि अगर हम भारत के खिलाफ केवल वर्ल्‍ड कप में जीत दर्ज कर लेते हैं तो हमें खुशी होगी. मुझे उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैचों में हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रहेंगे.’

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार स्थित माँ साइंस इंस्टीट्यूट में आयोजित छपरा जिला युवा शतरंज प्रतियोगिता का खिताब अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी ने जीत लिया. अंतिम चक्र में मोहित ने कुमार शुभम को पराजित कर यह खिताब जीता. पुरस्कार वितरण प्रो मधुप प्रताप, पंकज कुमार वर्मा सहित जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी यशपाल कुमार सिंह, धनंजय कुमार एवं अली अहमद ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उपेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

प्रथम -मोहित कुमार सोनी

द्वितीय -राजशेखर

तृतीय -कुमार शुभम

चतुर्थ – सनी कुमार सिंह

पंचम -शुभंकर कुमार

षष्ठम – आदित्य कुमार

सप्तम – सागर कुमार

अष्टम -विराट कुमार गुप्ता

नवम – आयुष कुमार

दशम – सुमित कुमार

बालिका वर्ग :
प्रथम – भूमि गिरी

द्वितीय -तान्या

तृतीय – हर्ष विद्या

चतुर्थ -श्वेता चौहान

जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 1 जून से आयोजित बिहार राज्य युवा शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

New Delhi: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कांमेंटेटरों की सूची जारी कर दी हैं. आईसीसी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

इस सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले शामिल हैं. हालांकि कांमेंटेटर्स की सूची में 42 नाम हैं, जो विभिन्न देशों के दिग्गज खिलाड़ी हैं. इस सूची में माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, कुमार संगकारा, ग्रीन स्मिथ, वसीम अकरम, रमीज राजा, इयान स्मिथ, माइकल क्लार्क, शान पोलाक जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

पिछले विश्व कप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल ख़िताबी मुक़ाबले में आस्ट्रेलिया को पाँचवीं बार खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस विश्व कप में पहली बार कांमेंटरी करते नजर आएंगे.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में आयोजित जिला सबजूनियर (अंडर 15) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर प्रेम कुमार ने कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया.

विशिष्ट अतिथि डॉ अनील कुमार ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि शतरंज हमें मानसिक ऊर्जा देता है. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करना एक मिसाल की तरह है.

कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. इस अवसर पर शतरंज के लिये विशेष योगदान देने के लिये डॉ देव कुमार सिंह को सम्मान-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद सुशील कुमार वर्मा ने किया. मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक उपेन्द्र कुमार सिन्हा के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालिका वर्ग
1. वर्षा स्वराज (भागवत विद्यापीठ )
2. तान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
3. भूमि गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
4. श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ)
5. प्रियांशी (भागवत विद्यापीठ)
6. शिवानी वर्मा (भागवत विद्यापीठ)
7. हर्ष विद्या (भागवत विद्यापीठ)
8. सान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
9. श्वेता राज (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
10. शिवानी (ब्रज किशोर किंडरगार्टन)

बालक वर्ग
1. प्रेम कुमार (डी डी पब्लिक स्कूल)
2. अश्विनी गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
3. आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)
4. सुमित कुमार (छपरा सेंट्रल स्कूल)
5. शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)
6. कुमार आयुष (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
7. अमन प्रताप (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
8. अमनदीप चौहान (जे डी एस स्कूल)
9. सत्यम (भागवत विद्यापीठ)
10. अम्बर श्रीवास्तव (दिल्ली पब्लिक स्कूल)

दोनों वर्गों के प्रथम चार खिलाड़ी 18 मई से गया में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में जिला सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सेंट जोसेफ अकैडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता एवं भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शतरंज एक मानसिक व्यायाम है जो सबके लिए आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: गर्मी और लू से लोग हलकान, सड़कों पर दिन भर पसरा रह रहा हैं सन्नाटा

इसे भी देखें

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि हमें हार जीत से ऊपर उठकर खेलना चाहिए ताकि शतरंज के इस खेल से समाज में हम परस्पर सामंजस्य और सहयोग का संदेश दे सकें.

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शतरंज के अच्छे खिलाड़ी अध्ययन में भी अव्वल होते हैं. इस अवसर पर अध्यक्षता संरक्षक देव कुमार सिंह, मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया.

छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी जिला शतरंज संघ की जर्सी देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:  SC से नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका, बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों को नहीं मिलेगा समान वेतन

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:

बालिका वर्ग :
भूमि गिरी (2) ने श्वेता राज (1) को , वर्षा स्वराज (2) ने प्रियांशी (1) को , शिवानी वर्मा (1.5) ने शिवानी (1) को , तान्या (1.5) ने मानसी सिंह को, सुरभि कुमारी (1) ने शिवानी कौर को , श्रेया सोनी (1) ने श्वेता को पराजित किया.

बालक वर्ग :
प्रेम कुमार (2) ने कुमार आयुष (1) को , हिमांशु गुप्ता (2) ने आदर्श प्रतिहार (1) को , पक्षम (2) ने अभिराज (1) को , अभिषेक कुमार (2) ने प्रत्यय श्री (1) को , रोहित कुमार राय (2) ने अभिषेक रंजन (1) को,अमन प्रताप (2) ने संजीव कुमार (1) को , अमन दीप चौहान (2) ने (1) को हराया.

जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 75 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।प्रतियोगिता का समापन शनिवार को अपराहन 3:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: इंटनेशनल क्यूकुशिन काई कराटे डो की बिहार राज्य इकाई द्वारा पटना में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग(परीक्षा) में सारण पांच खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रर्दशन की बदौलत न सिर्फ अगले रैंक में प्रमोशन पाया बल्कि सबका घ्यान भी खिंचा. रविवार को आईकेकेकेडो बिहार के चीफ सेंसई अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ  के कार्यालय परिसर में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में कराटेकारों की स्टेमिना, टेक्निक, सहनशक्ति समेत कराटे की दोनो र्स्पधा काता एवं कुमिते(फाईट)के हर पहलुओं की जांच किया गया.

जिसके बाद बिहार चीफ सेंसई श्रीकुमार द्वारा रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सफल कराटेकारों को मौके पर ही बेल्ट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जिसमें सारण के विज्ञान सागर श्रीवास्तव को ब्राउन, मनीष कुमार को ग्रीन, संजीत कुमार, समीर पटेल को यलो तथा प्रकाश कुमार को व्हाईट से डायरेक्ट यलो बेल्ट प्रदान किया गया. वंही शिवाजी फाईटर क्लब के विक्की कुमार, अक्क्ष, साहिल, आयुष आदित्य को ब्लू से यलो, शिवम, रिद्धिमा, निखिल को व्हाईट से ब्लू, राज कुमार एवं राज कुमार पांडेय को ग्रीन से ब्राउन बेल्ट प्रदान किया गया. दीपक कुमार एवं मुकुल कुमार को ब्लैक बेल्ट की उपाधी से सम्मानित किया गया. उधर आईकेकेकेडो के बिहार चीफ ने सेंसई दीपक सिन्हा को एसोसिएशन का पटना इकाई का जेनरल सेकेट्री तथा अनिल कार्की को सारण जिला का जेनरल सेकेट्री नियुक्त करते हुए एसोसिएशन को मजबूत बनाने तथा उसके  विस्तार की शुभकामना दिया है.

उधर पूरे आयोजन को सफल बनाने में भाेला कुमार थापा समेत विभिन्न जिलों से आए एसोसिएशन के सेकेट्री एवं इंस्ट्रक्टर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई. मालूम हो कि उक्त ग्रेडिंग में पटना समेत सारण, सीतामढ़ी, नवादा, बेतिया, पश्चिम चंपारण समेत करीब आधा दर्जनों जिले से आए करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सेमरिया स्थित श्री नाथ बाबा कबड्डी स्पोर्टिंग क्लब में कबड्डी समैच का उदघाट्न रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख राहुल राज सिंह द्वारा किया गया. बालक वर्ग का मुकाबला छ्परा और नरांव के बीच खेला गया. वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सारण और सेमरिया के बिच हुआ.

इस मौके पर राहुल राज ने कहा कि खेल इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वाथ्य बनाता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों को हमेशा कराने को लेकर आयोजकों को प्रेरित किया.

इस मौके पर बजरंज दल के अध्य्क्ष धर्मेंद्र सिंह, सारण ज़िला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुरेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

नई दिल्ली: 12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में सोमवार को ‘क्रिकेट के महासमर’ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल चुना गया. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है.

बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया. विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिला है.

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

0Shares